किचन में ही कई ऐसी चीजें मौजूद होती हैं, जिनके इस्तेमाल से आप अपने सौंदर्य में मनचाहा निखार ला सकती हैं। अगर किसी को खूबसूरती बढ़ाने के कुछ ईजी टिप्स मिल जाएं तो भला वह उन्हें क्यों नहीं अपनाना चाहेगा।इस बार हम बता रही है सौंदर्य निखारने के आसान तरीके। इन्हें आजमाएं और देखें उनका कमाल।
1. टमाटर में एंटीआक्सीडेंट तत्व मौजूद होते हैं और ब्लीच क्रीम के गुण भी होते हैं। इसका पेस्ट बनाकर लगाएं। इसे 15
मिनट लगा कर छोड़ दें। नियमित रूप से इस उपाय को अपनाने से चेहरे के दाग, धब्बे साफ होने लगते हैं।
2. संतरे के छिलकों को सुखाकर पीस लें। अब इसके पाउडर में ग्लिसरीन मिलाकर चेहरे पर मसाज करते हुए लगाएं।
कुछ दिनों तक ऐसा करने से त्वचा की शुष्कता दूर हो जाती है।
3. एक टी स्पून शहद में नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर मालिश करने से झुर्रियां दूर हो जाती हैं।
4. गाजर को बारीक टुकड़ों में काटकर या कद्दूकस करके पानी में उबालें। फिर मसलकर चेहरे पर लेप की तरह अप्लाई
करें। कुछ देर बाद पानी से साफ करें।
5. आलू के टुकड़ों को आंखों के नीचे कुछ देर रखने और हलके.हलके मलने से डार्क सर्कल्स साफ हो जाते हैं। आलू
एक तरह का प्राकृतिक ब्लीच है, जिससे त्वचा ग्लो करने लगती है।
6. त्वचा को स्वस्थ और कांतिमय बनाने के लिए नींबू के रस में दूध और गुलाब जल मिलाकर रोजाना चेहरे पर लगाएं।
7. बेसन, हल्दी और दही मिलाकर गर्दन व शरीर पर मसाज करते हुए लगाएं और सूखने दें। फिर स्नान करें, इससे त्वचा
कोमल व आकर्षक नजर आने लगती है।
8. पके हुए पपीते का छिलका उतारकर उसका गूदा मसल कर चेहरे पर लगाएं। इससे त्वचा में निखार आता है।
9. नींबू का रस. कच्चा दूध. बेसन और हल्दी मिलाकर त्वचा पर लगाने से चेहरे के दाग.धब्बे दूर हो जाते हैं।
10. मलाई और हल्दी को मिलाकर कुछ देर चेहरे पर मलें। पांच से दस मिनट बाद चेहरा धो दें। इससे चेहरे की रौनक बढ़
जाएगी । ग्लोइंग त्वचा के लिए चंदन पाउडर. बेसन और हल्दी का फेस पैक तैयार कर चेहरे पर लगाने से त्वचा
निखरी और साफ नजर आएगी।
11. अपने खाने में ज्यादा से ज्यादा रस भरे फलों का प्रयोग करें जैसे बेरी. संतरे. आंवला। इसके अलावा हरी सब्जियों का
सेवन करना चाहिए क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में एंटीआक्सीडेंट होते हैं। ये आहार अंदर से सनस्क्रीन का काम करते
हैं और आपकी त्वचा को डैमेज होने से भी बचाते हैं।
12. धूप की अल्ट्रावायलेट किरणों से बचने के लिए छतरी से अच्छा और कोई विकल्प नहीं हो सकता है। धूप में जाने से
पहले छाता ले जाना कभी ना भूलें क्योंकि सनस्क्रीन जहां अधिकतम 90 एसपीएफ तक आपको प्रोटेक्शन दे सकते
हैं। वहीं छतरी 200 एसपीएफ तक प्रोटेक्शन देती है।
13. घर से बाहर निकलते समय तो सनस्क्रीन लगाने की सलाह दी ही जाती है, लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि घर के
अंदर भी सनस्क्रीन लगाना फायदेमंद होता है. क्योंकि आर्टिफिशियल लाइट भी त्वचा पर असर डालती है। इनमें भी
कुछ मात्रा में रेडिएशन होता है। घर के भीतर भी एक बार एसपीएफ 15 तक का सनस्क्रीन लगाना चाहिए।
रश्मि जैन