वायु प्रदूषण की वजह से आप बाहर नहीं निकलते हैं तो भी घर-ऑफिस की विषाक्त हवा आपको बीमार करने के लिए काफी है। ऐसे में इन जगहों पर प्रदूषण को सोखने वाले कुछ पौधे लगाकर खुद को स्वस्थ रखा जा सकता है।
हां हम बात कर रहे हैं, कुछ ऐसे पौधों की जो न सिर्फ हमें ताजी हवा देते हैं, बल्कि कई बीमारियों को भी दूर करते हैं। बढ़ते वायु प्रदूषण और स्मॉग के बीच घर के भीतर शुद्ध वायु मिल सके, इसके उपाय करना बेहद जरूरी है।
दरअसल घर में इमारत व फर्नीचर बनाने की सामग्री में कई ऐसे तत्वों की मौजूदगी रहती है, जो वायु में हानिकारक तत्व रिलीज करते हैं, जिनके संपर्क में लंबे समय तक रहने से कैंसर, अस्थमा व एलर्जी इत्यादि गंभीर स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं। इनसे बचने के लिए सहज व सस्ते विकल्प मौजूद हैं। इस क्रम में नेचुरल एयर प्यूरीफायर का काम करने वाले खूबसूरत इनडोर प्लांट्स को इंटीरियर डेकोरेशन का हिस्सा बनाना उपयोगी रह सकता है।
स्नेक प्लांट-
इस पौधे को मदर-इन-लॉज-टंग के नाम से भी जाना जाता है। वायु में मौजूद खतरनाक तत्व फॉर्मल्डिहाइड को फिल्टर करने के लिहाज से यह बेस्ट है। उपरोक्त हानिकारक तत्व आमतौर पर केमिकल बेस्ड क्लीनर्स, पेंट्स, टॉयलेट पेपर, टिश्यूज और पर्सनल केयर प्रोडक्टस के जरिए वातावरण में रिलीज होता रहता है।
चूंकि इस पौधे को ज्यादा धूप की जरूरत नहीं होती और यह नमीयुक्त वातावरण में जीवित रह सकता है, इसलिए स्नेक प्लांट के गमले को बाथरूम के आस पास लगाना अच्छा आइडिया है।
एलोवेरा
सूरज की थोड़ी सी रोशनी में भी भली प्रकार पनपने वाला यह पौधा एक अच्छा एयर प्यूरीफायर होने के साथ ही अनेक औषधीय गुणों से भी परिपूर्ण है। यह न केवल केमिकल बेस्ड क्लीनर्स, पेंट्स इत्यादि में पाए जाने वाले हानिकारक केमिकल से वातावरण को मुक्त करता है, बल्कि इसकी पत्तियों से निकलने वाला जेल त्वचा में कांति लाने के साथ ही घावों को भरने व जली हुई त्वचा को ठीक करने में लाभकारी रहता है।
स्पाइडर प्लांट
छोटे-छोटे सफेद फूलों व घनी पत्तियों वाला यह खूबसूरत पौधा समुचित देखभाल के अभाव में भी जीवित रहता है और वायु को शुद्ध करता है। लेदर, रबर और प्रिंटिंग मैटेरियल में इस्तेमाल किए जाने वाले तत्व जाइलीन, बेन्जीन, फॉर्मल्डिहाइड और कार्बन मोनो ऑक्साइड जैसी विषैली गैसों से यह वातावरण को मुक्त करता है। अगर आपके घर में पालतु जानवर हैं तो उनके लिहाज से भी यह पौधा सुरक्षित है।
रबर प्लांट्स
ऑफिस में, बंद कमरे में रखने के लिए रबर प्लांट्स बेस्ट हैं। थोड़ी सी धूप भी उन्हें जीवित रखने के लिए पर्याप्त है। ये धीरे-धीरे बढ़ते हैं, लेकिन ऑफिस के वुडन फर्नीचर द्वारा रिलीज किए जाने वाले हानिकारक ऑर्गेनिक कंपाउंड से वातावरण को मुक्त करने की इनकी क्षमता लाजवाब है। यह जानना आवश्यक है कि आमतौर पर फर्नीचर्स के निर्माण में फॉर्मल्डिहाइड बेस्ड ग्लू का इस्तेमाल किया जाता है।
पाम ट्री
आकर्षक व सहजता से उगाए जा सकने वाले इनडोर प्लांट्स में शुमार पाम ट्री बतौर एयर प्यूरीफायर हानिकारक फॉर्मल्डिहाइड से वातावरण को मुक्त करते हैं। इस लिहाज से ड्वार्फ डेट पाम, बैंबू पाम, एरिका पाम, लेडी पाम या पार्लर पाम ट्री बेस्ट हैं।
तुलसी
तुलसी एक नेचुरल एयर प्यूरिफायर है। यह पौधा वातावरण में प्रचुरता से ऑक्सीजन छोड़ता है। तुलसी का पौधा कार्बन मोनो ऑक्साइड, कार्बन डाई ऑक्साइड व सल्फर डाईऑक्साइड सोखता है।
फाइकस बेंजामिना
कारपेट व फर्नीचर द्वारा रिलीज किए जाने वाले फॉरमलडिहाइड, बेंजीन और ट्राइक्लोरोथाइलीन जैसे तत्वों से वातावरण को मुक्त बनाने में फाइकस बेंजामिना अहम् भूमिका निभाता है। यह पौधा समय पर पानी व देखभाल मांगता है, पर एक बार यह पर्याप्त रोशनी व देखभाल पाकर आपकी इनडोर कंडीशन में सेट हो गया तो यह लंबे समय तक जीवित भी रहता है।
प्रतिमा सामर