हर व्यक्ति त्वचा की देखभाल करने के लिए घरेलू उपाय आजमाता है ऐसे में उनके लिए चावल का पानी काफी अच्छा साबित हो सकता है। शायद ही किसी ने सुना होगा कि चावल का पानी हमको कई लाभ प्रदान कर सकता है।
चावल के पानी का ब्यूटी के तौर पर इस्तेमाल करने के अनेक फायदे हैं। हफ्ते में एक दिन इसका इस्तेमाल करके हम अपने चेहरे की रौनकता को बढ़ा सकते हैं। चावल के पानी से चेहरा धोने के अनेक फायदे हैं जो आगे बताए गए हैं –
त्वचा में नमी बनाए रखता है
अगर त्वचा में नमी ना हो तो त्वचा शुष्क और बिखरी हुई दिखाई देती है। चावल का पानी प्रोटीन विटामिन से और कई प्रकार के एंटीऑक्सीडेंट से से भरा पड़ा है जो आपके त्वचा में नमी बनाए रखता है और उसे उसके होने से रोकता है। 7 दिन में एक बार चावल के पानी से मुंह धो कर आओ अपने त्वचा की नमी को बरकरार रख सकते हैं।
त्वचा का रंग निखरता है
चावल का पानी त्वचा के रंग को निखारने में काफी मदद करता है। जिनकी त्वचा बेजान और सांवली है उन्हें चावल के पानी का प्रयोग जरूर करना चाहिए। कुछ ही दिनों के इस्तेमाल से वह अपनी त्वचा को निखार सकते हैं और त्वचा में जान ला सकते हैं।
दाग धब्बों को दूर करता है
अगर आप के चेहरे में दाग धब्बे हैं तो चावल का पानी इसके इलाज के तौर में इस्तेमाल किया जा सकता है। यह चेहरे से दाग धब्बे और झुर्रियां गायब कर देता है तथा चेहरे को क्लीन और नो ब्लैकहेड्स बना देता है।
अगर चेहरे की त्वचा गुलगुल तथा टाइट ना हो तो हमारा चेहरा अच्छा नहीं दिखता है। अगर आप भी अपने चेहरे को टाइट बनाना चाहते हैं तो चावल के पानी से अपने चेहरे को धोएं कुछ ही दिनों के इस्तेमाल से आपको फर्क नजर आने लगेगा।
चेहरे में मौजूद गड्ढों को भरता है
चेहरे में गड्ढा हो तो चेहरा बहुत बुरा दिखाई देता है चेहरे के गड्ढे को भरने के लिए चावल के पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है इसका नियमित रूप से इस्तेमाल करने से चेहरे के गड्ढे भरने लगते हैं और यह हमारे गालों को परफेक्ट साइज देता है।
ऑयली स्किन के लिए है परफेक्ट
चावल के पानी में कुछ ऐसे तत्व मौजूद होते हैं जो आसानी से आपके चेहरे पर मौजूद तेल को एक्सट्रेक्ट कर सकते हैं और आप आसानी से अपने तैलीय त्वचा से छुटकारा पा सकते हैं। अगर आप बेहतर ढंग से तैलीय त्वचा से छुटकारा पाना चाहते हैं तो चावल के आटे को भी उपयोग में ला सकते हैं। इसे उपयोग में लाने के लिए आप दो चम्मच चावल के आटे में एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच पानी मिलाएं और पेस्ट को अपने चेहरे पर आधे घंटे के लिए लगाएं। इससे आपके चेहरे पर मौजूद आयल चावल का पेस्ट धोने पर पेस्ट के साथ बाहर निकल जाएगा।
प्रभा रानी जैन