जनवरी के महीने में कई स्थानों पर सर्दी अपने चरम पर पायी जाती है और इस ठण्ड भरे मौसम में घूमने का अलग ही आनंद होता है। ऐसे में अगर आप जनवरी में एक छोटी सी ट्रिप का प्लान बना रहे हैं तो इस ठंडे मौसम में आपको भारत के ऐसे फेमस टूरिस्ट स्पॉट्स की सैर का प्लान जरूर बनाना चाहिए जहाँ आपको खुशनुमा मौसम भी मिले और बहुत ही खूबसूरत नजारे देखने का मौका भी मिल जाये।
ऐसे में आज आपको बताते हैं कि जनवरी में आप कहाँ-कहाँ घूमने जा सकते हैं। तो चलिए, आपको बताते हैं ऐसे खूबसूरत स्थानों के बारे में, जहाँ आपको घूमने जाना चाहिए।
मुल्लियान गिरि – जनवरी में दक्षिण में घूमने के लिए एक बेहतरीन स्थान है मुल्लियान गिरि, जो कर्नाटक की सबसे ऊंची चोटी है। यहाँ से पर्वत चोटियों का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है।
यहाँ से आप सनसेट की खूबसूरती को भी निहार सकते हैं। ये स्थान ट्रैकिंग करने के लिए भी बहुत प्रसिद्ध है।
ऋषिकेश- उत्तराखंड का एक हिन्दू तीर्थस्थल ऋषिकेश है जिसे योग की जन्मस्थली कहा जाता है। गंगा नदी के तट पर स्थित ये स्थान तीन तरफ से पहाड़ियों से घिरा हुआ है।
यहाँ आप लक्ष्मण झूला, त्रिवेणी घाट और भरत मंदिर जैसे बहुत से दर्शनीय स्थलों को करीब से देख सकते हैं।
जयपुर – राजस्थान का गुलाबी नगर जयपुर सैलानियों में बहुत लोकप्रिय है। इस शहर में बहुत से दर्शनीय स्थल मौजूद हैं जिनमें विशाल किले, भव्य महल और ऐतिहासिक इमारतों के अलावा प्राचीन मंदिर भी शामिल हैं।इस शहर को घूमने के लिए सर्दी का मौसम सबसे अच्छा समय होता है।
अमरावती – महाराष्ट्र की उत्तरी सीमा पर स्थित इस धार्मिक शहर को अपने तीर्थ स्थलों और ऐतिहासिक भवनों के लिए जाना जाता है।
यहाँ अम्बा देवी मंदिर, सतीधाम मंदिर, भीम कुंड, वडाली तालाब जैसे कई दर्शनीय स्थल है जिन्हें देखने के लिए आपको अमरावती जरूर जाना चाहिए।
देहरादून – अपनी संस्कृति और विरासत के लिए मशहूर देहरादून शहर अपने खूबसूरत नजारों और वादियों के लिए विशेष महत्त्व रखता है।यहाँ प्रकृति के नजदीक आकर आप बहुत अच्छा महसूस करेंगे। साथ ही आप राफ्टिंग, ट्रैकिंग का मजा लेने के साथ कई रोमांचक खेलों का लुत्फ भी उठा सकते हैं।
नैनीताल – इस बेहद खूबसूरत और प्रसिद्ध हिल स्टेशन पर आकर आप हिमालय को देख सकते हैं। यहाँ देखने के लिए बहुत से मंदिर, झीलें और दर्शनीय स्थल मौजूद हैं।
इस शहर का मौसम बहुत अच्छा और खुशनुमा रहता है इसलिए यहाँ साल भर सैलानियों का ताँता लगा रहता है। उत्तराखंड के इस खूबसूरत शहर नैनीताल को आपका इंतजार है।
पोल्लाची – तमिलनाडु का स्थान पोल्लाची अपने टूरिस्ट प्लेसेज के लिए जाना जाता है। यहाँ अनामलाई वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, थिरुकोली मंदिर, अलियार डैम जैसे बहुत से स्थान है जहाँ की सैर करके आप रोमांचित महसूस करेंगे।
लक्षद्वीप – जनवरी के महीने में लक्षद्वीप की सैर आपके लिए एक रोमांचक अनुभव साबित हो सकती है। इस खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस पर आप सुनहरे समुद्री तट, नारियल के घने जंगल, चौंका देने वाले लैगून और भीड़भाड़ से दूर मन को शांत करने वाले माहौल का आनंद उठा सकते हैं।
अब आप जान गए हैं कि जनवरी की खुशनुमा सर्दी में आप उत्तर भारत और दक्षिण भारत के किन स्थानों की सैर का प्लान बना सकते हैं इसलिए जल्दी से अपने पसंदीदा टूरिस्ट स्पॉट को चुनिए और इस जनवरी की छुट्टियों का जी भर के मजा लीजिये।
राजीव कोठारी