आज के जमाने में बचत करना बहुत आवश्यक हैं और भारत के लोगों का स्वभाव ही बचत करने का है। उन के पास कुछ आसान तरीके हैं जिससे वे ज्यादा बचत कर सकते हैं। हमें अपने भविष्य के लिए अभी से तैयारी करनी चाहिए और इसलिए लोग निवेश करते हैं। सिप और म्युच्युल फंड एक अच्छा निवेश विकल्प हैं क्योंकि इसमें आप हर महीने अपनी छोटी छोटी बचत के अनुसार निवेश कर सकते हैं जो आगे जाकर हमें अच्छा लाभ दे सकते हैं। आप के पास बहुत आसान तरीके हैं जिससे आप बचत कर सकते हैं, उसमे से कुछ तरीके इस प्रकार हैंः
महीने का बजट बनाइये ..
सभी लोगों को महीनें का बजट बनाना चाहिए, जिससे यह पता चले के आय और व्यय कितने हैं। ज्यादातर लोग इसे गंभीरता से नहीं लेते, लेकिन इससे आप बहुत सारा पैसा बचा सकते हैं। इसका सीधा सा तरीका हैं कि आप अपने खर्चों का हिसाब रखना शुरू कर दीजिये। फिर महीने के अंत में उसमें से फालतू खर्चे हटा दीजिये और उसके आधार पर अगले महीने का बजट बना दीजिये।
बचत खाते पर पाइये अधिक ब्याज ..
ज्यादातर लोगों का बहुत सारा पैसा बचत खाते में पड़ा रहता हैं जहाँ पर आपको 4ः ब्याज मिलता हैं। कई ऐसे बैंक हैं जिनके बचत खाते पर आप 6ः तक ब्याज पा सकते हैं, इसके अलावा आप Auto Sweep Facility का उपयोग कर सकते है, जिससे कि बचत खाते में पड़ा अधिक पैसा स्वतः फिक्स्ड डिपॉजिट में कन्वर्ट हो जाए और आपको थ्क् के बराबर ब्याज मिले।
बिजली बचाइए, पैसा बचेगा ..
बिजली के बिल पर भी बचत की जा सकती हैं लेकिन हममें से ज्यादातर लोग अपनी आलस के कारण इसे अनदेखा कर देते हैं, पर ये गलत हैं। यदि ट्यूब लाइट और पंखे की जरुरत न हो तो हमें उसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। हमेशा ध्यान रखे जब कमरे से बाहर जाये तब सभी स्विच बंद कर दीजिये और यह अपने घर में बच्चों को भी सिखाये। मोबाइल अगर चार्ज हो गया हो तो अवश्य चार्जर को सोकिट से निकल दे और स्विच बंद कर दीजिये। अगर हम अपने ऑफिस और घर में यह सब का ध्यान रखे तो बिजली के बिल पर बचत हो सकती हैं।
टेक्स बचाइए …
ज्यादातर वेतनभोगी कर्मचारी अगर प्रयास करें तो बहुत सारा टेक्स बचा सकते हैं। इसके लिए कई सारे निवेश विकल्प होते हैं, जिसमें निवेश करने पर आयकर में छूट मिलती हैं। Provident Fund, PPF, Sukanya Samridhi Yojana, Term Deposit, ELSS Mutual Fund में निवेश करके आप आसानी से आयकर बचा सकते हैं।
खरीददारी में समझदारी दिखाइए ..
हमेशा खरीददारी की सूची बनानी चाहिए जिससे हमें पता चले कि किस वस्तु की आवश्यकता हैं और हाँ, हम बिना जरुरत की चीजें लेकर नहीं आयें। जब भी बाजार जाते हैं तो कई वस्तुएं देख कर आकर्षित हो जाते हैं और अनावश्यक सामान भी ले लेते हैं जिससे महीने का बजट बिगड़ जाता हैं।
ध्यान रखें कि बाजारों में और शोपिंग मॉल पर वस्तुओं को इस तरह से व्यवस्थित किया जाता हैं और उसकी कीमत इस तरह से फिक्स की जाती हैं कि कस्टमर आकर्षित होकर खरीद ले। Online Shopping Sites पर भी ऐसा ही होता हैं। आकर्षित होकर बिना जरूरत की वस्तुएं ना खरीदें, अपने धन की बचत करें।
गोविन्द शर्मा