क्या आपके बच्चे बचत का मतलब जानते हैं? अगर नहीं, तो आपको अभी से उन्हें बचत के बारे में बताना चाहिए। इससे वे पैसे का महत्व जान सकेंगे। उनके खर्च करने के तरीके में बदलाव आएगा। साथ ही बड़े होने पर वे वित्तीय प्लानिंग का महत्व जल्द समझेंगे।
क्या आपका बच्चा जानता है कि उसके पिता और माँ कितने घंटे काम करके, कितना धन कमा पाते हैं? उन्हें कितना टैक्स चुकाना पड़ता है? बच्चे की पढ़ाई के लिए उन्होंने किस तरह पैसा जोड़ा है? क्या आपने उसे बताया है कि पैसों को कैसे बचाया जाए कि भविष्य में काम आए, कैसे इसका बेहतर ढंग से खर्च किया जा सकता है?
पैसे की कीमत समझने के लिए बच्चे के लिए ये सब जानना जरूरी है। घर के खर्चों के बारे में बच्चे को बताने से उसमें आर्थिक समझ विकसित होगी, अपने जीवन पर उसका बेहतर नियंत्रण बनेगा। जितना जल्दी, उतना अच्छा…
इसलिए अपने बच्चों में बचपन से ही बचत की आदत डालिये। हालाँकि, वे पैसे के मूल्य को ज्यादा न समझते हुए बड़े होने के साथ अपने शौक पर ध्यान देते हैं। ऐसे में आपको अपने बच्चों को बचत की आदत के बारे में बताना चाहिए।
आप अपने बच्चों के लिए बैंक खाता खोलकर उन्हें बचत की सीख दे सकते हैं। बच्चे के दस साल का होने पर वह खुद अपना खाता संचालित कर सकता है। अगर आप अपने बच्चों के लिए बचत खाता खोलने की सोच रहे हैं तो आप अन्य विकल्पों के साथ-साथ एचडीएफसी बैंक किड्स एडवांटेज अकाउंट, एसबीआई ‘पहला कदम और पहली उड़ान’, आईसीआईसीआई बैंक ‘यंग स्टार्स सेविंग्स अकाउंट’ पर विचार कर सकते हैं।
HDFC बैंक किड्स एडवांटेज अकाउंट
इस खाते में बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा बीमा कवर और बच्चों के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेबिट कार्ड जैसे लाभ मिलते हैं। माता-पिता अपने बच्चे के खाते में नेटबैंकिंग एक्सेस के साथ बच्चे के खाते का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा बच्चे के भविष्य की सुरक्षा के लिए वाहन दुर्घटना होने पर माता-पिता या अभिभावक की मृत्यु होने की स्थिति में 1 लाख रुपये का मुफ्त शिक्षा बीमा कवर दिया जता है। एटीएम से 2,500 रुपये निकाला जा सकता है, प्रति दिन 10,000 रुपये खर्च कर सकते हैं।
ICICI बैंक
1 दिन से लेकर 18 वर्ष तक की आयु के बच्चे खाता खुलवा सकते हैं। नाबालिग की ओर से अभिभावक खाता खोल और संचालित कर सकता है। कभी भी इंटरनेट बैंकिंग, आई मोबाइल ऐप और एटीएम का उपयोग किया जा सकता है। मुफ्त में पासबुक सुविधा, मुफ्त ई-मेल स्टेटमेंट और मुफ्त भुगतान योग्य चेक बुक भी मिलता है।
SBI पहला कदम और पहली उड़ान
कोई भी बच्चा नाबालिग माता-पिता/अभिभावक या अकेले माता-पिता/अभिभावक के साथ संयुक्त रूप से खाता खोल सकता है। इस खाते में वे प्रति दिन 5,000 रुपये तक लेनदेन कर सकते हैं, इसके अलावा बिल भुगतान, सावधि जमा (एफडी) खोलना, आवर्ती जमा (आरडी), राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) भी किया जा सकता है। बच्चों के इस खाते में इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग जैसी सुविधाएँ मिलती हैं। इसके अलावा 10 चेक कॉपी चेक बुक के साथ नाबालिग के नाम पर जारी की जाती हैं।
राकेश कुमार शर्मा