हाथों में मेहंदी रचाना भारतीय संस्कृति में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है । महिलाओं द्वारा हाथ, पैर में मेहंदी लगाना शुभ माना जाता है किसी पार्टी, त्यौहार, शादी, विवाह तथा विशेष अवसरों पर भारतीय महिलाएं मेहंदी अवश्य रचती हैं । मेहंदी लगाना एक कला है । मेहंदी लगाने से जहां आपका आकर्षण और सौंदर्य बढ़ता है, वहीं आपके शरीर को ठंडक भी मिलती है । वैसे तो सभी कहते है कि उन्हें मेहंदी लगाना आता है लेकिन सही तरीके से कैसे लगाएं यह सीखना और जानना बहुत जरूरी है। तो आइये, जानते हैं सही तरीके से मेहंदी कैसे लगाएं।
1. मेहंदी पाउडर को मलमल के महीन कपड़े से दो बार छान लें । मेहंदी जितनी बारीक होगी, उतनी ही अच्छी रचेगी ।
2. मेहंदी लगाने के 2 – 3 घंटे पहले मेहंदी को घोल लें । घोलते समय यह अवश्य ध्यान रखें कि इसमें कोई गाँठ न
पड़े ।
3. मेहंदी को चौड़े बर्तन में घोलें ताकि उसे अच्छी तरह मथ सकें ।
4. मेहंदी को बेहतर बनाने के लिए एक बर्तन में मेहंदी के हिसाब से पानी लें । फिर इसमें आधा चम्मच कत्था, आधा
चम्मच कॉफी पाउडर और एक चम्मच चाय पत्ती डालकर उबालें । ठंडा होने पर इस पानी को छानकर मेहंदी के
मिश्रण में मिला दें।
5. मेहंदी को तार वाली और लसदार बनाने के लिए दो-चार भिंडी को थोड़े से पानी में उबालकर उपरोक्त मिश्रण में
मिला दें ।
6. इसके बाद मेहंदी को फेंटकर पॉलीथिन के कोन में भर लें । कोन में बारीक सुई से छेद कर दें । अब कोन को धीरे
धीरे दबाकर हाथों पर मनचाही आकृतियां बनाएं ।
7. आकृतियां बनाने के लिए बाजार में उपलब्ध मेहंदी के डिजाइनों वाली पुस्तकों की सहायता भी ले सकते हैं या यहां
आनलाइन भी मदद ले सकते हैं ।
8. मेहंदी लगाने के पहले आप हाथ को ठीक से साफ कर लें । इसके बाद तौलिये से सुखाकर मेहंदी वाला मिश्रण
लगायें ।
9. जब मेहंदी सूखने लगे तब इस पर नींबू का रस और चीनी मिले पानी का लेप करें । इससे मेहंदी का रंग पक्का
चढ़ता है ।
मेहंदी लगाने और बाद में सावधानियां
मेहंदी अच्छे से लगाने से अधिक महत्वपूर्ण हैं उसे लगाने के बाद बरती जानी वाली सावधानियां । इसलिए मेहंदी आपके हाथों में अच्छे से चढ़े। इसके लिए आप ये सावधानियां अवश्य बरतें। जब हाथ की मेहंदी सूख जाए तो चाकू से खुरचकर मेहंदी को छुड़ाएं, लेकिन देखें चाकू की धार बहुत तेज ना हो नहीं तो आपके हाथ में चोट भी लग सकती है। मेहंदी छुड़ाने के बाद, उसे पक्का करने के लिए हथेलियों पर सरसों का तेल लगा लें। 2 – 3 घंटे तक उस पर पानी न पड़ने दें। मेहंदी छुड़ाने के बाद 2-4 लौंग को आग में डालकर उसके धुएँ में हथेलियां सकें। इससे मेहंदी का रंग खूब अच्छा चढ़ेगा।
कांची शर्मा