डैंड्रफ से निजात पाने के लिए लोग कई महँगे शैंपू, कंडीशनर और हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। मगर डैंड्रफ की समस्या खत्म होने का नाम नहीं लेती है।
लों में डैंड्रफ आम समस्या है। वहीं, डैंड्रफ के चलते कई बार बाल भी झड़ने लगते हैं। ऐसे में अगर आप चाहें तो कुछ प्राकृतिक चीजों की मदद से ना सिर्फ डैंड्रफ से छुटकारा पा सकते हैं, बल्कि बालों को भी स्वस्थ और समस्या रहित बना सकते हैं।
प्याज का रस लगाएँ
प्याज का रस भी डैंड्रफ खत्म करने में काफी मददगार होता है। ऐसे में आप प्याज को छीलकर बारीक पीस कर कपड़े से छान लें और इसका रस निकाल लें।
फिर इस रस को सिर की त्वचा पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। इसके 2-3 घंटों बाद शैंपू से हेयर वॉश कर लें। इससे बालों में मजबूती भी आने लगती है।
एलोवेरा जेल प्रयोग करें
एलोवेरा जेल को एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल तत्वों का मुख्य स्रोत माना जाता है। ऐसे में एलोवेरा जेल को सीधे बालों और स्कैल्प पर लगाएँ। अब 15-20 मिनट बाद बालों को धो लें। इससे डैंड्रफ पूरी तरह से गायब हो जाएगा और आपके बाल चमकीले दिखने लगेंगे।
कपूर का प्रयोग करें
एंटी-बैक्टीरियल तत्वों से युक्त कपूर की मदद से भी आप डैंड्रफ से निजात पा सकते हैं। ऐसे में नारियल के तेल को हल्का गुनगुना करके इसमें कपूर मिलाए। फिर इसे सिर की त्वचा पर लगाएँ और 30 मिनट बाद बाल धो लें। इससे डैंड्रफ धीरे-धीरे खत्म होने लगेगा।
नीम के पानी से बाल धोएँ
औषधीय तत्वों से भरपूर नीम के पत्तों का इस्तेमाल भी बालों की देखभाल में श्रेष्ठ होता है। ऐसे में नीम के पत्तों को पानी में डालकर उबालें। वहीं ठंडा होने के बाद इस पानी को छानकर स्प्रे बोतल में भर लें। रोज रात को सोने से पहले इसे बालों पर स्प्रे करें और सुबह बालों को शैंपू से धो लें। इससे डैंड्रफ गायब हो जाएगा।
सुमन तँवर