डबल क्लेंजिंग से कई सारे फायदे मिलते हैं। त्वचा का निखार बढ़ता है, स्किन डीप क्लीन होती है और तो और इससे बढ़ती उम्र के असर को भी थामने में मदद मिलती है।
मेकअप चेहरे की खूबसूरती बढ़ा देता है, लेकिन अगर इसे सही तरह से रिमूव न किया जाए, तो ये कई सारी स्किन समस्याओं की भी वजह बन सकता है। एक आसान तरीका भी है, जिससे आप चेहरे को गहराई से साफ कर सकती हैं, वो है डबल क्लेंजिंग। केवल दो से पाँच मिनट के इस प्रोसेस से आप चेहरे को बेदाग रख सकती हैं। सबसे पहले तो जानते हैं क्या है डबल क्लेंजिंग और उसके बाद इसे करने का तरीका।
क्या है डबल क्लेंजिंग ?
डबल क्लेंजिंग चेहरे को साफ करने का ही एक तरीका है, जो दो चरणों में पूरा किया जाता है। कई बार एक बार चेहरे की साफ-सफाई इतनी कारगर नहीं होती, लेकिन दो बार सफाई करने से चेहरे के पोर्स में जमी गंदगी, ऑइल और बैक्टीरिया की आसानी से सफाई हो जाती है। इसे प्रोसेस को करने के लिए पहले ऑइल बेस्ड क्लेंजर की जरूरत होती है। वहीं दूसरी बार जेल बेस्ड क्लींजर का इस्तेमाल किया जाता है।
ऐसे करें डबल क्लेंजिंग
क्लेंजिंग के लिए ऑइल बेस्ड क्लेंजर का इस्तेमाल करें। उँगलियों की मदद से इसे चेहरे पर लगाएँ। इससे चेहरे की 5 से 10 सेकेंड तक मसाज करें। इसके बाद गीले तौलिए या वेट वाइप्स से चेहरे को साफ करें।
आँखों के नीचे और लिप्स के आसपास और फोरहेड को क्लीन करें। इसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें। चेहरे को साफ करने के लिए फेसवॉश लगाएँ। इससे एक्स्ट्रा ऑइल निकल जाएगा, जो कील-मुहाँसों की वजह बनते हैं।
शिवानी सुराणा