बैंक्रग्राउंड एप्स को करें बंद
हमारे फोन में कई ऐसी एप्स होती हैं, जो हम इंस्टाॅल तो तुरंत कर लेते हैं लेकिन इस्तेमाल साल में यदाकदा ही होती हैं। लोगों के फोन ऐसी एप्स से भरे रहते हैं। संभव हो तो ऐसी एप्स को डिलीट कर दें। आपके फोन में मेमोरी की बहुत बचत होगी। वहीं एप्स को इस्तेमाल करने के बाद उन्हें बंद करना न भूलें। टास्क मैनेजर में जाकर देख सकते हैं कि बैकग्राउंड में कौन-कौन सी एप्स चल रही हैं। ये एप्स फोन की मेमोरी खाती हैं जिससे फोन स्लो हो जाता है।
अनयूज्ड एप्स को करें बंद
स्मार्टफोन में बहुत से बोल्टवेयर होते हैं, इनमें से कई आपके काम के भी नहीं होते हैं। वहीं फोन में लोग ऐसी बहुत से सी एप्स इंस्टाॅल कर लेते हैं, जो काम की ही नहीं होती हैं। वहीं ये एप्स आपके फोन में जगह भी घेरती हैं। इनमें से कई एप्स ऐसी होती हैं, तो बैकग्राउंड में चलती रहती हैं और डिवाइस को स्लो कर देती हैं। अगर आप इन्हें अनइंस्टाॅल नहीं करना चाहते हैं, तो इन्हें डिसेबल भी कर सकते हैं।
बंद करें एनीमेशंस
एनिमेशंस और ट्रांजिशंस देखने में अच्छे लगते हैं, लेकिन ये बहुत मेमोरी खाते हैं। वहीं अगर इन्हें बंद कर दिया जाए तो प्रोसेसिंग पावर के साथ प्रोसेसिंग टाइम भी बचाया जा सकता है। इन एनिमेशंस को डिसेबल करने के लिए Settings > About Phone > Tap Build number until you see a pop & up intimating that Developer options have been enabled > Go back to the main Settings page > Open Developer options > Windows animation scale > Animations off पर टैप करके बंद कर सकते हैं। ज्यादातर फोन में ये स्केल 1k होता है, जैसे-जैसे इस स्केल को बढ़ाया जाएगा उदाहरण के तौर पर 10k कर देने पर फोन पर बहुत स्लो हो जाएगा। वहीं इस स्केल को ऑफ कर देने से फोन की स्पीड बढ़ जाएगी।
क्रोम में डाटा सेवर करें ऑन
फोन को स्लो होने से रोकने के लिए एक यह भी अच्छा तरीका है। हम फोन में ब्राउजिंग के लिए क्रोम का इस्तेमाल करते हैं। ब्राउजिंग के दौरान वेबसाइट्स की कैस एकत्रित होती है, जो लंबे समय तक इस्तेमाल करते रहने से एक जीबी से ज्यादा तक पहुँच जाती है। लेकिन क्रोम को ऑप्टिमाइज़ करके इसे फिक्स किया जा सकता है। डाटा सेवर मोड ऑन करके परफाॅरमेंस को बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए क्रोम की सेटिंग में जाएँ और Data Saver पर टैप करके इसे ऑन कर सकते हैं।
विजट और लाइव वाॅलपेपर से बचें
अगर आप अपने स्मार्टफोन की स्लो नहीं करना चाहते हैं तो विजट और लाइव वाॅलपेपर के इस्तेमाल से बचें। ये दोनों आइटम फोन की मेमोरी का काफी इस्तेमाल करते हैं और यह प्रोसेसिंग को स्लो करता है। इसके प्रयोग से सीपीयू के साथ बैटरी पर भी लोड पड़ता है, इससे डिवाइस स्लो हो जाती है। बेहतर होगा कि लाइव वाॅलपेपर की जगह स्टैटिक फोटो को फोन वाॅलपेपर की जगह लगा सकते हैं।
विद्यासागर