आपके कई काम आसान करती है
कम्प्यूटर की बोर्ड की F1 से F12 तक की Keys
किसी भी कंप्यूटर के कीबोर्ड पर हम F1 से लेकर F12 तक Keys देखते हैं, लेकिन क्या आपको बता है कि इनका काम क्या होता है? यदि आप इनका मतलब जानते हैं तो फिर आपके कई काम आसान हो जाएंगे। जी हां, ये Keys बड़े कमाल की होती हैं। यहां पर हर Keysको किसी न किसी खास काम के लिए इंस्टाॅल किया गया है। तो आइए, जानते हैं F1 से लेकर F12 तक की Keys के उपयोग के बारे में…
F1: कम्प्यूटर को ऑन करते समय यदि आप F1 को दबाते हैं तो आप कम्प्यूटर सेटअप में पहुंच जाएंगे। आप यहां से सेटिंग्स को चेक कर सकते हैं और उनमें परिवर्तन कर सकते हैं।
F2: विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में किसी फाइल को रीनेम करने या उसका नाम बदलने के लिए f2 का इस्तेमाल किया जाता है। सिर्फ यही नहीं, माइक्रोसाॅफ्ट वर्ड में f2 की को दबाने पर पर आप उस फाइल का प्रिंट प्रिव्यू भी देख सकते हैं।
F3: Windows में F3 Keys का इस्तेमाल करके सर्च बाॅक्स खोला जाता है। इसको दबाने के बाद आप किसी भी फाइल या फोल्डर को सर्च कर सकते हैं। वहीं, MS&DOS में F3 को दबाने पर पहले टाइप की गई कमांड दोबारा टाइप हो जाती है।
F4: इस Keys की बात करें तो माइक्रोसाॅफ्ट वर्ड में इसे दबाने पर पिछला काम रिपीट हो जाता है। यानी कि आपने जो शब्द पहले टाइप किया है, वही एक बार फिर से टाइप हो जाएगा, या फिर ऐसा कोई भी काम रिपीट हो जाएगा।
F5: वैसे तो F5 का सबसे ज्यादा इस्तेमाल रीफ्रेश करने के लिए होता है, लेकिन इसको दबाने से पावरपाॅइंट का स्लाइड शो भी शुरू हो जाता है।
F6: कीबोर्ड की इस Keys को दबाने से विंडोज में खुले Folder के कंटेंट दिखने लगते हैं। इसके अलावा F6 को MS Word में खुले कई सारे डाॅक्युमेंट्स को एक-एक करके देखने के लिए Control+Shift+F6 दबाकर किया जाता है।
F7: MS Word में यदि F7 को दबाते हैं तो इसके बाद आप कुछ भी टाइप करेंगे, उस शब्द की स्पेलिंग चेक होने लगेगी।
F8: MS Word में टेक्स्ट को सेलेक्ट करने के लिए F8 का इस्तेमाल किया जाता है।
F9: Microsoft Outlook में ई-मेल भेजने या रिसीव करने के लिए F9 का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं, कई नए सिस्टम्स में इस Keysकी मदद से स्क्रीन की ब्राइटनेस को भी कंट्रोल किया जा सकता है।
F10: यदि आप किसी साॅफ्टवेयर में काम करते हुए इस Keys को दबाते हैं तो मेन्यू खुल जाता है। इसके अलावा Shift के साथ F10 प्रेस करने पर यह माउस के राइट क्लिक की तरह काम करता है।
F11: इंटरनेट ब्राउजर्स में फुल स्क्रीन करके देखने के लिए F11 का इस्तेमाल किया जाता है।
F12: MS Word में इस F12 को दबाने से Savs As का ऑप्शन खुल जाता है। Shift के साथ F12 दबाने पर माइक्रोसाॅफ्ट फाइल सेव हो जाती है।
विकास दवे