आज कल हम सभी लोग ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि हमें अपने फोन्स के सभी फीचर्स पता होते हैं लेकिन कुछ फीचर्स ऐसे होते हैं जिनके बारे में बहुत कम ही लोगों को जानकारी होती है। आइए, बताते हैं आपके ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन के कुछ ऐसे ही हिडन सीक्रेट्स…
केवल सलेक्टेड लोग ही कर सकेंगे कॉल
ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन में ‘डू नॉट डिस्टर्ब’ फीचर ‘प्रायॉरिटी ऑनली’ मोड के साथ आता है जिससे आप यह फैसला कर सकते हैं कि जब आप बिजी हों तो को कौन-कौन आपको कॉल कर सकता है। इस फंक्शन को ऐक्टिवेट करने के लिए सैटिंग से साउंड से डू नॉट डिस्टर्ब में जाएं और प्रायॉरिटी ऑनली सेटिंग पर टैप करें। इसमें आप उन कॉन्टैक्ट्स का चुनाव कर सकते हैं कि कौन-कौन आपको कॉल कर सकता है।
घर पर ऑटोमैटिकली अनलॉक हो जाएगा फोन
क्या आपको बार-बार अपना फोन अनलॉक करने में चिढ़ होती है। आप ‘स्मार्ट लॉक’ फीचर के जरिए इससे छुटकारा पा सकते हैं। आपके फोन को किसी खास जगह पर ऑटोमैटिकली अनलॉक करने के लिए यह जीपीएस का इस्तेमाल करता है। इसे ऐक्टिव करने के लिए पहल सेटिंग्स से सिक्यॉरिटी में जाएं और स्मार्ट लॉक पर टैप करें। इसमें आप मल्टीपल ऑप्शंस में खास जगहों का चुनाव कर सकते हैं।
केवल अपनी पसंद के विज्ञापन देखें
अगर आप गूगल पर किसी चीज के बारे में सर्च करते हैं तो अपनी डिवाइस पर उसी के ऐड दिखने लगते हैं। इससे बचने के लिए आप सेटिंग से गूगल में जाएं। वहां ऐड्स में जाकर ‘ऑप्ट आउट ऑफ ऐड्स पर्सनलाइजेशन’ को इनेबल करें। आपको एक पॉप-अप दिखेगा जिसमें लिखा होगा, ‘आपको अभी भी विज्ञापन दिखेंगे लेकिन यह आपकी पसंद के आधार पर नहीं होंगे।’ इस पर आप ‘ओके’ पर टैप कर दें।
स्क्रीन मैग्निफायर
जिन लोगों की आईसाइट खराब है उन लोगों के लिए यह फीचर काफी फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए सेटिंग पर जाकर ऐक्सेसिबिलिटी पर जाएं और मैग्निफिकेशन गेस्चर पर टैप करें। अब आप टैप कर अपने डिस्प्ले के किसी भी भाग में जूम कर सकते हैं।
पता करें अपनी हार्ट रेट
आप अपने ऐंड्रॉयड फोन से अपनी हार्ट रेट भी जान सकते हैं। इसमें आप प्लेस्टोर में जाएं और ‘इन्स्टेंट हार्ट रेट’ इंस्टॉल करें। ऐप खोलें और फोन के कैमरे के लेंस पर अपनी पहली उंगली रखें। कुछ सेकंड रुकें और ऐप स्क्रीन पर आपकी हार्ट रेट बता देगा।
गेस्ट मोड करें ऑन
अगर आप चाहते हैं कि दूसरे लोग आपके फोन में ताका-झांकी न कर सकें तो आप ऐसा इस तरह कर सकते हैं। अपने फोन को किसी और को देने से पहले नोटिफिकेशन ड्रावर जाकर अपने अवातार के ऊपर टैप करें। यहां आपको 3 ऑप्शन मिलेंगे। इसमें आप ‘ऐड गेस्ट’ पर टैप करें और फोन गेस्ट मोड में चला जाएगा। इसके बाद दूसरा यूजर आपके पर्सनल डेटा जैसे मेसेज और ऐप्स को नहीं देख पाएगा। जब आपका फोन वापस आपके पास आ जाए तो फिर से नोटिफिकेशन बार पर जाकर ‘रिमूव गेस्ट’ पर टैप करें।
दूसरी डिवाइस से ऐक्सेस करें क्रोम टैब्स
इसके लिए आपको अपनी जीमेल आईडी से अपनी सभी डिवाइस पर लॉगइन करना होगा। इसके लिए आप अपने कंप्यूटर पर क्रोम ब्राउजर ओपन करके साइन इन करें। इसके बाद जब आप अपने स्मार्टफोन पर क्रोम खोलेंगे तो 3 डॉट्स पर आपको रीसेंट टैब्स ऑप्शन दिखाई देगा। इसमें आपको वे सभी यूआरएल दिखाई देंगे जो आपके दूसरे लॉग्ड-इन डिवाइस में खुले हुए होंगे।
गिरिराज सिंह सांखला