अपने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने और बेचने से पहले अगर आपने अपना डाटा पूरी तरह से डिलीट नहीं किया तो आपका अकाउंट हैक हो सकता है।
आजकल हर रोज नए-नए स्मार्टफोन नए फीचर्स के साथ लान्च हो रहे हैं। ऐसे में यूजर्स किसी भी स्मार्टफोन को 6 महीने से लेकर 1 साल तक इस्तेमाल करके बेच देते हैं और नया स्मार्टफोन खरीद लेते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं आपके इन इस्तेमाल किए हुए स्मार्टफोन के जरिए आपका बैंक अकाउंट हैक हो सकता है? एक डाटा प्रोडक्ट फर्म के मुताबिक इस्तेमाल किए हुए स्मार्टफोन के जरिए हैकर्स आपके बैंक अकाउंट को हैक कर रहे हैं। हैकर्स के लिए आपका बैंक अकाउंट इन यूज्ड स्मार्टफोन्स के जरिए हैक करना बच्चों का खेल है।
आई टी विशेषज्ञों के मुताबिक, जब आप अपने स्मार्टफोन को बेचते हैं या फिर एक्सचेंज करते हैं तो आप उसे फैक्टरी रिसेट करते हैं तो फैक्टरी रिसेट होने के बाद भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां आपके स्मार्टफोन से डिलीट नहीं होते हैं, जिसे आसानी से रिकवर किया जा सकता है। इन दिनों ज्यादातर लोग फोन बैंकिंग का इस्तेमाल अपने स्मार्टफोन के जरिए करते हैं। साथ ही, कई बैंकिंग और मोबाइल वॉलेट ऐप्स भी स्मार्टफोन में इस्तेमाल करते हैं। इन ऐप्स के डाटा को परमानेंटली डिलीट करना जरूरी होता है, नहीं तो ये हैकर्स के हाथ लग सकता है और आपका बैंक अकाउंट हैक भी हो सकता है। ऐसे में आप किसी डाटा इरेजर सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल इन बैंकिंग डाटा को डिलीट करने में कर सकते हैं। इन ऐप्स के डाटा को परमानेंटली डिलीट करने के लिए BitRaser ने हाल ही में साफ्टवेयर लान्च किया है। इस साफ्टवेयर कोएंड्राइड और IOS प्लेटफार्म के लिए लान्च किया गया है। CBL Data Shredder, Hard Disk Scrubber, Wipe File Hkh अच्छे डाटा रिमूवर साफ्टवेयर हैं ।
आपको बता दें कि लोगों में इस बात की जानकारी का अभाव होता है कि किसी भी मोबाइल फोन को एक्सचेंज या सेल करने से पहले उसके डाटा को पूरी तरह से डिलीट कर देना चाहिए। इसकी वजह से कई यूजर्स हैकिंग का शिकार बन जाते हैं। इसलिए, किसी भी स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने या बेचने से पहले उसे पूरी तरह से फैक्ट्री रिसेट करके और डाटा डिलीट करके ही किसी को दें। नहीं तो आपकी महत्वपूर्ण जानकारियां लीक हो सकती हैं।
ईश्वर सिंह डूलावत