पुराना फोन या लैपटाॅप बेचना आसान होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आपके लिए कितना बड़ा खतरा साबित हो सकता है। दरअसल, पुराने फोन, लैपटाॅप या हार्ड डिस्क में जरूरी डाटा होता है और कई लोग उसे डिलीट या क्लीन किए बगैर दूसरों के हाथ में सौंप देते हैं। यह डाटा न सिर्फ आपकी प्राइवेसी पर सेंध लगा सकता है बल्कि कई बार बैंक संबंधित डाटा भी लीक हो सकता है।
डाटा बेचने को लेकर एंटीवायरस साॅफ्टवेयर विशेषज्ञों ने अपने एक शोध में कहा था कि डार्क वेब में कंप्यूटर फोन यूजर का डाटा बेचा जाता है। इन खतरों को देखते हुए जरूरी है कि हम यह जानें कि कैसे अपनी जानकारी को सुरक्षित रखा जाए।
फोन को ऐसे करें क्लीन
स्मार्टफोन अब काॅन्टेक्ट और फोटो तक सीमित नहीं है। बल्कि कई एप तो आपके घर का पता और बैंक कार्ड की जानकारी तक सेव कर लेते हैं। यहाँ तक कि फोन में कई जरूरी दस्तावेज जैसे पैन कार्ड, पासपोर्ट और लाइसेंस की फोटो होती है, जो गलत हाथ में पहुंचने के बाद काफी नुकसान पहुँचा सकती है।
फोन को करें फैक्टरी री-सेट
इसके लिए फोन की सेटिंग में जाएँ, इसके बाद री-सेट वाले विकल्प पर क्लिक करें। इसमें दिए गए फैक्टरी री-सेट के विकल्प पर क्लिक कर दें। ध्यान रखें कि अलग-अलग कंपनियों के फोन में विकल्प में बदलाव हो सकता है।
लैपटाॅप से डिलीट करें पुराना डाटा
पुराना लैपटाॅप बेचने से पहले उसका पूरा डाटा डिलीट करने भर से आप अपने डाटा की सुरक्षा नहीं कर सकते, क्योंकि उस डाटा को रिकवरी साॅफ्टवेयर से दोबारा प्राप्त किया जा सकता है। ऐसे में ‘फाइल शेयर श्रेडर’’ साॅफ्टवेयर मददगार होगा। http://www-fileshredder.org/ पर जाकर मुफ्त डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा भी और साॅफ्टवेयर इंटरनेट पर मौजूद हैं।
यह साॅफ्टवेयर इंस्टाॅल होने के बाद एक छोटी विंडो खुलेगी।
इसमें एड फाइल्स, एड फोल्डर और शेएर्ड फ्री डिस्क स्पेस जैसे तीन विकल्प मिलेंगे।
लैपटाॅप में मौजूद पूरा डाटा डिलीट करने के लिए तीसरे विकल्प ‘शेएर्ड फ्री डिस्क स्पेस’ चुनना होगा।
इससे हार्ड डिस्क और अन्य लोकेशन पर सेव डाटा हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा।
ध्यान रखें कि इस प्रक्रिया में थोड़ा सा समय लगता है।
मनोज साहू