तरबूज सिर्फ एक फल ही नहीं असल में वो गुणों की खान है। यह स्किन से जुड़ी कई तरह की समस्याओं को पलभर में दूर कर सकता है। तरबूज सुंदरता को बढ़ाने में भी बहुत फायदा करता है। विटामिन ए और विटामिन सी से युक्त तरबूज आपके स्किन के लिए बहुत जरुरी है। इसके अलावा इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट आपको एजिंग की समस्या से कोसों दूर रखते हैं।
ऑइल फ्री स्किन
तरबूज में पाए जाने वाले विटामिन ए की मात्रा स्किन के पोर्स के आकार को कम करता है जिससे एजिंग त्वचा में बनने वाले तेल की समस्या भी दूर होती है। तरबूज के पल्प को फेस पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें।
बेदाग त्वचा के लिए तरबूज फेस पैक
अगर आप बेदाग त्वचा चाहते हैं तो तरबूज का एक छोटा स्लाइस लेकर उसे मैश करें फिर इसमें दही डाल कर अच्छे से मिक्स कर के पेस्ट बना लें। अब इस पैक को चेहरे पर लगा कर 15 मिनट तक रखें। हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें और इसके 10-15 मिनट के बाद कोई अच्छा सा माइल्ड क्लींजर लगाएं।
स्कीन के लिए नेचुरल टोनर
तरबूज का जूस एक नेचुरल टोनर की तरह भी काम करता है। इसमें हल्के मात्रा में पाए जाने वाले एसीडिक गुण आपकी त्वचा को प्राकृतिक रूप से टोन करता है।
करता है पिंपल का सफाया
तरबूज जूस से आप रोज अपने चेहरे को मसाज करें इससे एक्ने और पिंपल खत्म हो जाएगा।
स्किन को रखे जवां
गर्मी में त्वचा धूप से जलकर डल और बेजान हो जाती है। तरबूज का जूस चेहरे और गर्दन पर लगाएं और अपनी त्वचा को खूबसूरत बना सकते है।
क्लीन एण्ड क्लीयर स्किन
तरबूज में 93 प्रतिशत तक पानी पाया जाता है। ये चेहरे के स्किन के अंदर से सारी गंदगियों को बाहर निकालने में काफी मददगार होता है। क्लीयर और फ्रेश स्किन पाने के लिए रोजाना इसके जूस का सेवन करें।
टैनिंग स्कीन
1 केला मैश किया हुआ और तरबूज का रस दोनों को अच्छी तरह से मिलाकर जैल के जैसा पेस्ट बना लें अब इसे 5 मिनट के लिए फ्रिज में ठण्डा करने के लिए रख दें। जब पेस्ट ठण्डा हो जाए इसे फेस पर 15 मिनट लगाकर ठण्डे पानी से धो लें। केले के अन्दर पीलिंग ुनंसपजल होती है जिससे टैनिंग की समस्या बहुत जल्दी ही दूर हो जाती है।
ड्राई स्कीन के लिए तरबूज
तरबूज के पल्प में शहद को अच्छे से मिला लें इसे चेहरे पर 10 मिनट लगा लें। सादे पानी से धो लें रिजल्ट बहुत अच्छे मिलेंगे। ड्राई स्कीन वाले जरूर ट्राई करें।
लक्ष्मी प्रजापत