अधिकतर लोग अपनी आय से सभी खर्चोंको निकाल कर जो शेष बच जाए उतनी ही बचत करते हैं । मशहूर निवेशक वॉरेन बफेट ने कहा है पहले बचत करें, और जो बच जाए उतना ही खर्च करें । महीने के शुरू में अपनी बचत करलें, उसके बाद जो बचे उतना ही खर्च करें ।
बैंक में खोले बचत खाता ।
आपके पैसों की बचत करने के लिए बैंक ने भी अलग से एक बचत खाता नाम से बैंक अकाउंट बनाया हुआ है जो कि गरीबों में तथा बच्चों में बचत की आदत डालने का प्रयास करता है। इसीलिए आप अपना बैंक में अकाउंट खोलें तथा उस बचत खाते में अपना पैसा बचत कर रखें और बहुत ज्यादा जरूरत होने पर ही उस पैसे को वहां से निकालें।
दिखावा करने से पहले इंतजार करें….
जब आप कुछ भी नया और महँगा खरीदना चाहतें हैं तो रुकें। क्या आपको वाकई इसकी आवश्यकता है? कहीं आप दिखावा करने के लिए कुछ महँगा तो नहीं खरीद रहे हैं? आईफोन की जरूरत है तभी आईफोन खरीदें। केवल इस लिए कि आपके मित्र ने आईफोन खरीदा है आप भी आईफोन ना ले आयें। कुछ भी महंगा खरीदने से पहले अपने निर्णय को तीस दिनों के लिए टाल दें। तीस दिन बाद देखें की क्या अभी भी आप उस महँगी वस्तु के बिना नहीं रह सकते? जिसकी जरूरत आपको तीस दिन तक नहीं पड़ी, मुमकिन है आपको उसकी जरूरत है ही नहीं।
क्रेडिट कार्ड का प्रयोग कम करें ..…
जब हम कैश में पेमेंट करते हैं तो पैसा अपने बटुए से निकलता है, इस तरह से पैसा निकलते हुए पैसे के खर्च होने का एहसास होता है। कार्ड से पेमेंट करते हैं तो यह अहसास नहीं होता। जब भी बाजार खरीददारी के लिए जाएँ, अपना बजट निश्चित करें, उतना ही नकद अपनी जेब में रखें। क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड घर पर ही छोड़ दें।
छोटी बचत से शुरू करें
कैरियर की शुरुआत में जब आय कम ही होती है बचत करना कठिन होता है। फिर भी थोड़ा थोड़ा अवश्य बचाएं। धीरे धीरे इसे बढाते जाएँ। लम्बी अवधि तक जमा कम पैसा भी ब्याज के साथ बड़ा होने लगता है। पैसा बचाने के तरीके छोटे छोटे ही होते है मगर नतीजे बड़े भी हो सकते है। SIP में निवेश या पोस्ट ऑफिस RD से शुरू कर सकते हैं।
अपना बजट बनाएं ……..
महीने के शुरू में ही अपना बजट बना लें। बिना हिसाब किताब के यूं ही खर्च ना करें। बजट बना होगा तो आपको पता रहेगा कि कहां कहां खर्च करना है, इससे बिना बजट के खर्चे बच जायेंगे। अपने बजट पर कायम रहें और परिवार को भी इसे पालन करने के लिए कहें। हो सके तो बजट बनाने में परिवार को भी साथ रखें। यदि सभी मिल कर निर्णय लेंगे तो सभी उस निर्णय पर कायम भी रहेंगे।
खर्च से पहले सोचिए……
यह कोई जरूरी नहीं है कि बचत करने के लिए आप इन्तजार करते रहें कि जब मेरी आय बढ़ेगी तो ही बचत करूंगा। आप खुद ही सोचिये, कोई व्यक्ति यदि तीस हजार रुपये कमा कर तीस हजार ही महीने के अंत में खर्च कर देता है, और दूसरा व्यक्ति यदि बीस हजार रुपये कमा कर हर महीने दस हजार रुपये बचा लेता है तो महीने के आखिर में कौन ज्यादा अमीर है?
यदि यह पैसा बचाने के तरीके आप अपने जीवन के शुरुआत में ही अपना लेते हैं तो रिटायरमेंट के समय तक आप के पास बहुत ही बड़ी रकम होगी जिससे आप अपना शेष जीवन आराम से गुजार सकते हैं।
राकेश शर्मा