नीलगिरी पहाड़ियों की खूबसूरत वादियों के बीच बसा है कुन्नूर। जहाँ पहुंचकर पर्यटक चाय के बागान से चाय की पत्तियां तोड़ सकते हैं, संतरे के बगीचे से संतरा चुन सकते हैं, घुड़सवारी कर सकते हैं और फिर प्राकृतिक सुंदरता के बीच बने हेरिटेज कॉटेज में बैठकर सूरज को डूबते हुए देख सकते हैं। जब शांति और अकेलेपन से मन भर जाए तो निकल पड़े ऊटी की सैर पर।
अगर आप परिवार के साथ या फिर अकेले भी कहीं जाना चाहते हैं तो इसके लिए दक्षिण भारत स्थित हिल स्टेशन कुन्नूर अच्छा विकल्प हो सकता है। यहां न सिर्फ आपको रोमांचित होने वाला अनुभव मिलेगा बल्कि प्रकृति की गोद में मन को शांति भी मिलेगी। तो हम बता रहे हैं यहां के कुछ प्रसिद्ध पर्यटन स्थल।
नीलगिरी माउंटेन रेलवे
तमिलनाडु में कुन्नूर से ऊटी के बीच चलने वाली टॉय ट्रेन का मजा जरूर लें। भाप से चलने वाली यह माउंटेन ट्रेन पहाड़ियों के बीच से होती हुई जाती है, जो आपको प्रकृति को इंजॉय करने का मौका देने के साथ ही रोमांच का मजा भी देगी।
डॉल्फिन्स नोज
जैसा की नाम से ही पता चलता है यह जगह डॉल्फिन की नाक के शेप जैसी है। यह स्थान कुन्नूर के प्रसिद्व पर्यटन स्थलों में से एक है। मुख्य शहर से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस जगह से आप घने जंगल, ग्रीनरी और पहाड़ियों के दिल को लुभाने वाले नजारे देख सकेंगे।
लेडी कैनिंग्स सीट
इस जगह से आप नीलगिरी की पहाड़ियों के खूबसूरत नजारे देख सकेंगे। यहां पर चाय के बड़े बागान भी हैं, जिसके कारण आपकी नजरों के आगे सिर्फ हरितिमा ही हरितिमा दिखाई देगी। शहर की इमारतों और ऑफिस की बिल्डिंग में करीब आधा दिन बिताने वालों के लिए यह अनुभव काफी सुकून भरा होगा।
रालि बांध
ट्रेकिंग का शौक रखने वालों के लिए यह जगह बेस्ट है। इस बांध तक पहुंचने का रास्ता जंगल से होते हुए खूबसूरत ट्रेक से है। इससे आप जंगलों की खूबसूरती को इंजॉय करते हुए बांध में भरे पानी और वहां आने वाले पक्षियों की आवाज से रोमांच के साथ ही शांति को अनुभव कर पाएंगे।
सिम्स पार्क
कुन्नूर के प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट में से एक सिम्स पार्क फेमस बॉटैनिकल गार्डन है, जहां पर कई तरह के सुंदर फूल लोगों को अपनी ओर आकृष्ट करते हैं। 12 एकड़ में फैले इस गार्डन में रोज गार्डन भी है, जहाँ पर देशभर में पाई जाने वाले गुलाब देखे जा सकते हैं। यह जगह सुबह 7 बजे से लेकर शाम को 6 बजे तक खुली रहती है।
गिरिराज सिंह सांखला