खूबसूरत त्वचा पाने के लिए ग्लिसरीन के पास आपकी त्वचा से जुड़ी समस्याओं का भी हल छिपा हुआ है। ग्लिसरीन एक ऐसा यौगिक पदार्थ है जिसे प्राकृतिक उत्पादों जैसे वनस्पति तेल आदि से बनाया जाता है। भौतिक रूप से यह एक मीठा व पारदर्शी तरल पदार्थ है। खूबसूरती निखारने और त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में ग्लिसरीन उपयोगी होता है।
नींबू का रस, गुलाब जल और ग्लिसरीन से बने पेस्ट का नियमित रूप से त्वचा पर इस्तेमाल करने से आपको जल्द ही सकरात्मक असर नजर आने लगेगा। आपकी त्वचा न सिर्फ मुलायम और ताजी नजर आएगी बल्कि उसके ऊपर से दाग-धब्बे भी धीरे-धीरे कम होने लगेंगे।
रूखी त्वचा से छुट्टी
ग्लिसरीन रूखी, तैलीय व सामान्य तीनों प्रकार की त्वचा पर इस्तेमाल की जा सकती है। यदि आपकी त्वचा रूखी व बेजान है, तो ग्लिसरीन आपके लिए बेहद उपयोगी है। यह शुष्क और बेजान त्वचा को सुंदर और कोमल बनाने का सबसे अच्छा और सस्ता माध्यम है। नियमित रूप से ग्लिसरीन को त्वचा पर लगाने से त्वचा की रंगत में निखार आता है और त्वचा के रोगों से भी छुटकारा मिलता है। नीबू का रस, गुलाब जल और ग्लिसरीन को बराबर मात्रा में मिलाकर इस मिश्रण से पूरे चेहरे की मालिश करें। इसे रात भर चेहरे पर लगा रहने दें और सुबह गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर लें। नियमित प्रयोग से त्वचा बेहद मुलायम व चमकदार हो जाएगी।
ग्लिसरीन से बनाइए मॉइस्चराइजर
ग्लिसरीन एक प्राकृतिक मॉइस्चराजर है, जो त्वचा के सूखेपन को रोकने के लिए प्रयोग किया जाता है। दरअसल, ग्लिसरीन त्वचा में नमी और पानी के स्तर को बनाए रखने में मदद करता है। ग्लिसरीन का मॉइस्चराइजर बनाने के लिए एक बोतल में गुलाब जल व ग्लिसरीन भरकर रखें और इसे अपने पूरे शरीर पर बॉडी लोशन की तरह लगाएँ।
मुहाँसों का उपचार
तैलीय त्वचा वालों को मुहाँसे होना एक आम समस्या है। स्थायी रूप से इस समस्या का समाधान तलाशने में कॉस्मेटिक उत्पादों की बजाय प्राकृतिक उपचार ही कारगर साबित होते हैं। एंटी-बैक्टीरियल गुणों के साथ ग्लिसरीन न केवल त्वचा को साफ करता है, बल्कि मुहाँसे का इलाज भी करता है। इसके लिए नीबू का रस, ग्लिसरीन और गुलाब जल को मिलाकर नियमित रूप से चेहरे पर लगाएँ। मुहाँसों की समस्या जड़ से खत्म होगी।
टोनर के रूप में ग्लिसरीन
बाजार में उपलब्ध कृत्रिम टोनर की तुलना में प्राकृतिक ग्लिसरीन का टोनर के रूप में इस्तेमाल सभी तरह की त्वचा पर सूट भी करता है और असर भी। ग्लिसरीन का टोनर बनाने के लिए ग्लिसरीन के साथ सेव के सिरके को मिलाएं और अपने पूरी तरह से साफ चेहरे पर इस मिश्रण को टोनर के रूप में लगाएँ। इसे अपने चेहरे पर आधा घण्टा लगा रहने दें।
छुपाएं बढ़ी उम्र की निशानियां
बढ़ती उम्र के साथ त्वचा में नमी खत्म होती जाती है, जिस वजह से त्वचा पर झुर्रियाँ व दाग-धब्बे आदि की समस्या होती है। ग्लिसरीन आपके लिए एंटी एजिंग का एक सस्ता व प्रभावशाली उपाय साबित हो सकता है। झुर्रियाँ कम कर करने के लिए गुलाब की पत्तियों के पेस्ट में 2 बूंद ग्लिसरीन मिलाकर लगाएँ। इसके अलावा आप संतरे के सूखे छिलकों का पाउडर बनाकर उसमें ग्लिसरीन मिलाकर भी लगा सकती हैं। या फिर अंडे के सफेद भाग, शहद और ग्लिसरीन सभी को एक-एक चम्मच लेकर मिला लें। इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगभग 20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।
क्लींजर भी है ग्लिसरीन
ग्लिसरीन का उपयोग आप फेशियल क्लींजर के रूप में भी कर सकती हैं। एक चम्मच ग्लिसरीन में 3 चम्मच कच्चा दूध मिलाएं और रुई की मदद से इस मिश्रण को पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएँ। जब यह मिश्रण पूरी तरह से सूख जाए तो गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। ग्लिसरीन धीरे-धीरे त्वचा से गंदगी और धूल को हटा देता है और त्वचा को भीतर से साफ करता है। इस मिश्रण को स्टोर करके रखने की गलती नहीं करें।
ये भी हैं उपयोग
होंठों को नरम बनाने के लिए ग्लिसरीन को प्रतिदिन इस्तेमाल करना चाहिए। यह होंठों को जरूरी नमी देकर त्वचा के छिलने और होंठों से रक्तस्राव जैसी समस्याओं को खत्म करता है। शहद और ग्लिसरीन के मिश्रण को होंठों पर लगाँं। सूखने के बाद साफ कपड़े से होंठों को पोंछ लें।
मुल्तानी मिट्टी, बादाम पाउडर व ग्लिसरीन का पेस्ट तैयार करें और उसे ब्लैकहेड्स व व्हाइटहेड्स के ऊपर लगाएं। आधे घंटे बाद गीले कपड़े से साफ कर लें।
ग्लिसरीन डैमेज्ड और रूखे बालों को जानदार व चमकदार बनाती है, साथ ही बालों के टूटने की समस्या से भी निजात दिलाती है। यह बालों की खुजली से भी मुक्ति देती है। ग्लिसरीन की कुछ बूंदें तेल के साथ मिलाकर अपने बालों पर लगाएँ।
शिवानी राय