उत्तर भारत में चिलचिलाती सर्दी पड़ रही है।ये सर्दियाँ तब और मजेदार बन जाती हैं, जब इन सर्दियों में जमकर बर्फबारी देखने को मिल जाये। अगर आपने अभी तक बर्फ नहीं देखी है, और जाते जाते साल 2018 में बर्फबारी की खूबसूरत जगहों का दीदार करना चाहते हैं तो ज्यादा सोचिये मत, बस कर डालिए। उत्तर भारत कई सारी ऐसी जगहें मौजूद हैं, जहां जमकर बर्फबारी का मजा लिया जा सकता है।
जब बर्फबारी का नाम आता है, तो हमारे दिमाग में सबसे पहले हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला, फिर कुल्लू-मनाली ,कश्मीर आदि आते हैं। इसलिए आज मैं आपको अपने लेख से उत्तर भारत की बेहद खूबसूरत जगहों से रूबरू कराने जा रहा हूँ, जहां आप जमकर बर्फबारी का मजा ले सकते हैं। तो आइये जानते हैं, साल 2018 की बेस्ट विंटर होलीडे डेस्टिनेशन के बारे में ।
शिमला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला सिर्फ पर्यटकों के बीच ही नहीं बल्कि हनीमून कपल्स के बीच खासा लोकप्रिय है। यहां हर मौसम में पर्यटकों का जमवाड़ा देखने को मिलता है,
इसके अलावा पर्यटक यहां जमकर एडवेंचर स्पोर्ट्स का मजा भी ले सकते हैं।
सोनमर्ग, जम्मू कश्मीर
बर्फ से आच्छादित पहाड़ों से घिरा हुआ सोनमर्ग जम्मू-कश्मीर राज्य में स्थित एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है जो समुद्र सतह से 2740 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। सर्दियों के दौरान यहां भरी बर्फबारी का मजा लिया जा सकता है, साथ ही पर्यटक यहां स्केटिंग का मजा भी ले सकते हैं।बर्फ से ढंके हुए सुंदर पहाड़ों और अल्पाइन फूलों से घिरी हुई हुई इस खूबसूरत जगह में कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है।
लेह
उत्तर भारत में पहली बर्फबारी के बाद लेह जाने के सभी रास्ते बंद कर दिए जाते हैं, लेकिन आप यहां फ्लाइट के जरिये पहुंच सकते हैं, उसके लिए आपको फ्लाइट्स से खुद को उपडेट रखना होगा, क्यों कि कभी गिरते तापमान के चलते फ्लाइट्स भी कैंसल हो जाती है ।
लेह में आप बर्फ से जमी पैंगोग लेक पर चल सकते हैं। और बर्फिले रास्तों पर बाइक रोड ट्रिप का मजा ले सकते हैं।
अल्मोड़ा
उत्तराखंड में स्थित अल्मोड़ा दूर दूर तक फैले बर्फ के पहाड़, उनपर बिखरी रुई की जैसी सफ़ेद बर्फ, फूलों से भरे हुए खुशबूदार पेड़, नर्म मुलायम घास, कल कल करते चांदी की भांति गिरते झरने और मन को मोह लेने वाले मनोरम दृश्य को देख कर ऐसा महसूस होता है जैसे ’अल्मोड़ा’ खूबसूरत विशाल पहाड़ों की गोद में आराम कर रहा हो। पर्यटक यहां के ब्राइट इंड कॉर्नर से पर्यटक सूर्यास्त और सूर्योदय के खूबसूरत नजारे का लुत्फ उठा सकते हैं।
मुनस्यारी
मुनस्यारी की पहाड़ियां हिमालय की गोद में छुपी हैं,
जहां से आप बर्फ से ढकी चोटियों के कई नजारे देख सकते हैं। आपको ट्रेकिंग का पसंद है तो यहां रेंज के इंटीरीयर में आपका यह शौक भी पूरा कर सकते हैं।
चोपता
हिमालय पर्वत की तलहटी पर बसे, इस छोटे से हिल स्टेशन को ’छोटा स्विट्ज़रलैंड’ भी कहा जाता है। यह उत्तराखंड में उकीमठ के रास्ते पर गढ़वाल क्षेत्र में बसा हुआ है। इसकी प्राकृतिक खूबसूरती और हरियाली आपको अंदर तक आनंदित कर देगी। यहाँ की नम हवा में बसी और दरख्तों से लिपटी सौंधी-सी खुशबू आपके तन-मन को तरोताजा कर देंगी। यहाँ पहुँच आपकी आत्मा उत्साह और संतुष्टि से भर जाएगी। पर्यटक यहां ट्रैकिंग का भी मजा ले सकते हैं।
कटाव, सिक्किम
लांचग में स्थित कटाव सिक्किम का एक बेहद ही खूबसूरत होलीडे डेस्टिनेशन है, जहां बर्फबारी का लुत्फ उठाया जा सकता है। कटाव समुद्री स्तर से 15,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित पर्यटकों के सामने बेहद खूबसूरत मनोरम नजारे प्रस्तुत करता है..यहां हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियों को देखा जा सकता है। यकीन मानिए यहां आने के बाद आप इस जगह के दीवाने हो जायेंगे।
डलहौजी
हिमाचल प्रदेश का प्रसिद्ध हिल स्टेशन डलहौजी में भी पर्यटक देवदार पेडों के बीच रूही के फाहों की तरह गिरती का बर्फ का मजा ले सकते हैं। पर्यटक यहां डलहौजी के अलावा खजियार आदि देख सकते हैं।
रामजस