कई लोगों को महँगी चीजें रखने का शौक होता है तो कई को महंगे स्मार्टफोन रखने का । कुछ लोग तो फोन लॉन्च होते ही उसकी कीमत देखे बिना फोन खरीद लेते हैं। हर महंगा शौक पूरा करना आकर्षक हो सकता है, लेकिन इसी पैसे से आप दूसरे जरूरी काम भी कर सकते हैं। इस पैसे की मदद से आप निवेश कर बेहतर वित्तीय सुरक्षा हासिल कर सकते हैं। आज हम उन कुछ कदमों की बात करेंगे जो आप अपनी वित्तीय सुरक्षा के लिए उठा सकते हैं।
इमरजेंसी फंड बनाएः स्मार्टफोन के लिए हजारों रुपये देने की बजाय आप इस पैसे को इमरजेंसी फंड बनाने में इस्तेमाल कर सकते हैं। नौकरी चली जाने, बीमार पड़ने या दूसरी वजहों से आने वाली मुश्किलों के वक्त यह इमरजैंसी फंड आपके काम आ सकता है। अगर आपने अभी तक इमरजेंसी फंड नहीं बनाया है तो हर महीने आप इसके लिए पैसे बचा सकते हैं। इसके लिए आप अपने बैंक अकाउंट में, फिक्स्ड डिपॉजिट या लिक्विड म्युचुअल फंड में भी निवेश कर सकते हैं।
हेल्थ इंश्योरेंस बीमाः आजकल बीमारियों का खतरा पहले से ज्यादा बढ़ गया है। साथ ही तेज रफ्तार जिंदगी में लोग अपनी सेहत पर पहले जितना ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में हेल्थ इंश्योरेंस कवर जरूरी हो जाता है। आप महंगे शौक पर हजारों रुपये खर्च करने की बजाय हेल्थ इंश्योरेंस ले सकते हैं। अगर आप कभी बीमार पड़ते हैं तो आपको पैसों की चिंता नहीं रहेगी।
सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान्स (एसआईपी): नियमित बचत के साथ कम उम्र में निवेश करना शुरू कर देना चाहिए। इससे आप तेजी से पैसा कमा सकेंगे। पैसा निवेश करने के लिए सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) में निवेश करना चाहिए। इसके तहत कोई एक्सपर्ट हर महीने एक तय रकम लेकर उसे हाई परफोर्मिग और भरोसेमंद म्युचुअल फंड में निवेश करता है। इससे आपका जोखिम भी कम रहता है और आपको अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद रहती है। अगर आप लगातार इसमें निवेश जारी रखते हैं तो कुछ सालों बाद आप अच्छा मुनाफा पा सकते हैं।
सुरक्षित जगहों पर करें निवेशः जिस पैसे को आपने महंगे स्मार्टफोन के लिए बचाकर रखा है उन पैसों को आप पीपीएफ जैसी सुरक्षित जगहों पर निवेश कर सकते हैं। पीपीएफ के अलावा आप सरकारी बॉन्ड, कॉर्पोरेट बॉन्ड, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट आदि के लिए भी निवेश कर सकते हैं। इनको सुरक्षित निवेश माना जाता है।
गोविन्द शर्मा