एक गर्भवती महिला ने अपने पति से पूछा, आप क्या उम्मीद कर रहे हैं। यह लड़का होगा या लड़की? पति ने कहा, अगर हमारा कोई लड़का हुआ तो मैं उसे मैथ्स सिखाऊँगा, हम स्पोर्ट्स के लिए जाएँगे, मैं उसे कई सारी चीजें सिखाऊँगा। पत्नी ने हँसते हुए कहा- और अगर इसकी जगह लड़की हुई, तो क्या होगा?
पति ने कहा कि अगर हमारे घर में लड़की का जन्म हुआ, तो मुझे उसे कुछ भी नहीं सिखाना पड़ेगा क्योंकि मुझे फिर से सभी चीजें करना सिखाएगी। जैसे कि कैसे कपड़े पहनें, कैसे खाना खाएँ, क्या कहना चाहिए, क्या नहीं कहना चाहिए। संक्षेप में कहूँ, तो वह मेरी दूसरी माँ होगी। भले ही मैं कुछ खास न करूँ, वह मुझे अपना हीरो मानेगी। जब मैं उसे किसी चीज के लिए मना करूँगा, तो वह हमेशा उस बात को समझेगी।
वह हमेशा मेरी तुलना अपने पति से करेगी, चाहे वह कितनी भी बड़ी क्यों न हो जाए। वह हमेशा यही चाहेगी कि मैं अपनी बच्ची को गुड़िया की तरह प्यार करूँ। वह मेरे लिए दुनिया से लड़ेगी और अगर कोई मुझे दुखी करेगा, तो वह उस व्यक्ति को कभी माफ नहीं करेगी।
पत्नी ने कहा कि आपके कहने का मतलब है कि आपकी बेटी उन सभी कामों को करेगी, लेकिन आपका बेटा नहीं करेगा? इस पर पति ने कहा- नहीं .. नहीं! हो सकता है कि वह भी ऐसा ही करेगा, लेकिन उसे यह सब करना सीखना होगा।
वहीं, बेटियाँ इन सब खूबियों के साथ पैदा होती हैं। बेटी का पिता बनना किसी भी पुरुष के लिए गर्व की बात है। इस पर पत्नी ने कहा – लेकिन, वह हमारे साथ हमेशा नहीं रहेगी। एक न एक दिन तो वह शादी करके अपने ससुराल चली जाएगी। पति ने कहा लेकिन तब भी हम उसके साथ रहेंगे, उसके दिल में, हमेशा के लिए। तो इससे वास्तव में कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह कहाँ जाती है। वह दूर रहकर भी हमसे जुड़ी रहेगी।
गितिका जोशी