मानसून आ चुका है तो मेकअप को लेकर खुलकर प्रयोग का यह दौर नहीं है। जन्म दिवस समारोह, शादी-ब्याह, पार्टी जैसे खास अवसर तो किसी भी मौसम में आ ही जाते है, फिर चाहे मौसम बरसात का ही क्यों ही न हो। और फिर कई बार उनमें उपस्थित होना भी जरूरी होता है। खूबसूरत त्वचा, चमकदार बाल और इंफेक्शन फ्री त्वचा ही मानसून में आपको सबसे अधिक खूबसूरत दिखाएगी।
आइये, जानते हैं जब मौसम बरसात का हो तब कैसा मेकअप किया जाए जिससे कि यदि अचानक कभी आपको बारिश का सामना करना भी पड़े तो आपका मेकअप खराब न हो और आपका सौन्दर्य कायम रहे।
1. इस मौसम में वॉटरप्रूफ एवं हल्का-फुल्का मेकअप करें, जो आपके चेहरे को खूबसूरत तो दिखाए ही, साथ ही भीगने पर उसे बदरंग न बनाए।
2. इस मौसम में बार बार अपने मेकअप ब्रश और स्पंज धोएं। इससे इंफेक्शन से बचा जा सकेगा।
3. बरसात में गीली बिंदी न लगाएं, क्योंकि गीली बिंदी भीगने पर बहने लगेगी, जिससे आपका चेहरा रंग-बिरंगा हो जाएगा। आप चाहे तो वॉटरप्रूफ लिक्विड बिंदी लगाएं अन्यथा बाजार में उपलब्ध स्टिकर वाली, नगों वाली या कुंदन वाली सुंदर-सुंदर बिंदिया लगा सकती हैं, ये फैलती नहीं हैं।
4. बालों को कम से कम हफ्ते में दो बार वॉश करें। मानसून में बालों को लेकर ज़्यादा प्रयोग न करें। बालों को उनकी जगह रखने वाली हेयरस्टाइल ठीक रहेगी।
5. जहां तक संभव हो, फाउंडेशन और फेस पाउडर का प्रयोग न करें। यदि आवश्यक हो, तो फाउंडेशन लगाने के लिए भीगे नम स्पंज का प्रयोग करें। इससे आपका मेकअप ज्यादा समय तक टिका रहेगा।
6. मानसून के दौरान ब्रेकआउट और मुंहासों से बचने के लिए नीम फैस पैक एक हफ्ते में कम से कम तीन बार लगाएं। इससे स्किन को पोषण भी मिलेगा।
7. गाढ़ी और क्रीमी फेस क्रीम के बजाए तरल फेस क्रीम का प्रयोग करें।
शालिनी तिवारी