हाथ केवल आपकी सुंदरता ही नहीं बल्कि भावनाओं को भी व्यक्त करते हैं। हाथों का महत्व चेहरे की सुंदरता से कहीं अधिक होता है क्योकि सुंदर चेहरे को देख कर केवल देखने का सुख मिलता है लेकिन सुंदर हाथ होने से देखने के सुख के साथ साथ स्पर्श का सुख भी मिलता हैं। हाथो को सुंदर बनाने के लिए तीन प्रमुख बातें जरूरी होती हैं दृ हाथों की त्वचा का कोमल होना, उँगलियों का आकार सुंदर होना और उंगलियों के नाखून सुंदर होना।
हाथों की देखभाल कैसे करें :
बर्तन साफ करने के लिए केवल पानी से ही काम नहीं चलता बल्कि इसके लिए चूना, राख, मिटटी, डिटर्जेंट पाउडर का प्रयोग करना पड़ता है। राख और मिट्टी से बर्तन माँजने से हाथ खुरदुरे हो जाते हैं। डिटर्जेंट पाउडर अथवा साबुन में मिलाए गए रसायन विशेष रुप से कास्टिक सोडा, से त्वचा को हानि पहुँचती है।
लेकिन, अब इसका मतलब यह नहीं कि महिलाएँ घर के कामकाज करना ही छोड़ दें। इसके लिए हरसंभव सावधानी बरतने की आवश्यकता है। कपड़े धोने या बर्तन साफ करने के बाद साफ पानी से हाथ धोकर मुलायम कपड़े से पोछ लें, उसके बाद उस पर कोल्ड क्रीम या वैसलीन लगाएँ। इसके अलावा हाथों की स्किन पर नींबू का रस तथा ग्लिसरीन या गुलाब जल का घोल लगाएँ। इससे त्वचा खराब नहीं होती और उसकी प्राकृतिक चिकनाहट भी बनी रहती है।
हमारे देश की जलवायु ऐसी है जहाँ ठंड में बहुत अधिक ठंड और गर्मियों के मौसम में झुलसा देने वाली धूप और लू तथा बरसात के मौसम में बहुत अधिक उमस रहती है। जिसके कारण त्वचा पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता हैं।
हाथों की सुंदरता बढ़ाने के आसान उपाय
रात को सोने से पहले दूध की मलाई में थोड़ा सा नींबू का रस और ग्लिसरीन की कुछ बूंदे मिलाकर हाथों पर लगाएँ।
गरम पानी, सोडे तथा साबुन द्वारा हुए दुष्प्रभाव से बचने के लिए सिरका अथवा नींबू रस से मिले पानी से हाथ धोए।
थोडे़ से ग्लिसरीन में गुलाब-जल या खीरे का रस मिलाकर रूई के फाहे से हाथों पर रगड़ने से स्किन साफ हो जाती है।
रात को सोने से पहले हाथों व उगलियों पर बादाम रोगन से मालिश करनी चाहिए इससे स्कीन आकर्षक होती है।
हाथों की त्वचा को जाड़े के मौसम के दुष्प्रभाव से बचाने के लिए बाजार में तैयार किया हुआ हैंड लोशन भी मिलता है जिसे आप लगा सकती हैं। यदि आपके हाथों की त्वचा अधिक ड्राई है तो वैसलीन में थोड़ा सा कार्बोलिक एसिड मिलाकर मालिश करने से काफी फायदा मिलता है।
हाथ यदि खुरदुरे हों तो हाथों पर नींबू रस व एक चम्मच चीनी डालकर हथेलियों को आपस में रगड़िए, जब तक कि चीनी घुल ना जाए। चीनी के स्थान पर शहद का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। बाद में गुनगुने पानी से हाथ को धो लीजिए।
गरम-गरम उबले हुए आलू छीलकर मसल लें। अंगुलियों पर इसका लेप लगाने से त्वचा पर निखार आता है।
यदि आपके हाथों पर घने रोयें हों तो हाथ भद्दे दिखते हैं। हाथों के अवांछित रोयें वैक्सिंग द्वारा साफ किए जा सकते हैं अथवा इन्हें ब्लीच भी कर सकते हैं। महीने में एक बार वैक्सिंग या ब्लीच करना पर्याप्त होता है।
सुदर्शना भट्ट