अब तक 12वीं बोर्ड परीक्षाएँ सम्पन्नहो चुकी है और इसके बाद शुरू होगई है आपकी सबसे बड़ी समस्या कि अब 12वीं के बाद क्या किया जाये, आगे पढ़ा जाये या नौकरी की तैयारी की जाये। अगर आगे की पढ़ाई की जाये तो क्या कोर्स किया जाये की भविष्य उज्ज्वल हो या अगर नौकरी की तैयारी करें तो किस पद के लिए करें जो की 12वीं पास के लिए हो। इन सब प्रश्नों के कारण आपके मन में बहुत ज्यादा उथल-पुथल होने लगती है और इस वक्त आपका मार्गदर्शन करने वाला भी कोई नहीं होता है।
एक अच्छा करियर बनाने के लिए उच्च शिक्षा बहुत जरूरी है। कक्षा 10 वीं तक विद्यार्थी को एक जैसे विषय पढ़ाये जाते है। और जैसे ही वह 10 वीं कक्षा पास करता है तो उसे सब्जेक्ट चुनने का मौका मिलता है, और वह वही सब्जेक्ट चुनता है, जिसमें उसकी रुचि होती है। इसके बाद 2 साल वे अपने पसंदीदा सब्जेक्ट के साथ 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण (पास) कर लेते है, जो उनके भविष्य का एक टर्निंग पॉइंट होता है, क्योंकि 12 वीं बाद ही वे आगे की पढ़ाई के लिए कॉलेज में एडमिशन ले पाते हैं।
इधर 12 वीं पास करने वाले बहुत से ऐसे स्टूडेंट होते हैं जो अपने केरियर को सही दिशा तो देना चाहते हैं, लेकिन उन्हें पता नहीं होता है कि 12 वीं पास करने के बाद क्या करें? इसलिए टीम समुत्कर्ष इस लेख के माध्यम से आपको बताएगी कि अलग-अलग विषयों को लेकर आप कौन कौन सी फील्ड में जा सकते है –
कोर्स चुनते समय भ्रम :
एक अध्ययन के अनुसार 85ः छात्र करियर विकल्पों के बारे में बेहद उलझन में रहते हैं और ज्यादातर वे ऐसे विषय ले लेते हैं जो उनकी रुचि के साथ साम्य नहीं रखते हैं। कई छात्र 12 वीं के बाद कोर्स चुनते हैं, जो उनके विकल्पों में दिलचस्पी नहीं लेते हैं या उनका चयन नहीं करते हैं, लेकिन उन्होंने इसका चयन इस लिया किया क्योंकि उनके सलाहकारों, शिक्षकों या माता-पिता द्वारा इसका सुझाव दिया गया था।
जब आप किसी भी कक्षा के बाद कोर्स लेते हैं, तो आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप जो पाठ्यक्रम ले रहे हैं, वह आपकी रुचि है ।
+2 के बाद के विकल्प
जब हम दसवीं में थे तब तक हमें सारे सब्जेक्ट पढ़ने पड़ते थे लेकिन दसवीं के बाद हमने अपनी पसंद के विषय का चुनाव किया। जैसे कि हमे आगे इंजीनियरिंग या डॉक्टर की तैयारी करनी है तो हमने विज्ञान शाखा का चुनाव किया, अकाउंट के क्षेत्र के लिए कॉमर्स का चुनाव किया तथा वकील, सिविल या पॉलिटिक्स के क्षेत्र के लिए आर्ट्स का चुनाव किया था इसी तरह आपको अपने उसी चुने हुए क्षेत्र की ओर आगे बढ़ना है जिसमें की आपकी रुचि थी या रूचि है। लेकिन कठिनाई ये आती है की अब 12वीं के बाद आपको समझ नहीं आ रहा होता है कि आगे क्या किया जाये। क्योंकि आज-कल इतने सारे कोर्स उपलब्ध है की आप भ्रमित हो जाते हो। चलिए, हम आपको बताते है की आप आगे क्या कोर्स कर सकते हो या किस नौकरी के लिए तैयारी कर सकते हो।
12वीं विज्ञान के बाद
हम सबको पता है की जो बच्चे दसवीं में अच्छे अंक प्राप्त करते हैं अक्सर वही 12वीं में विज्ञान विषय का चयन करते हैं। साइंस स्ट्रीम थोड़ी सी मुश्किल होती है अतः जो बच्चे इस स्ट्रीम को चुनते हैं वे अक्सर इंजीनियर या डॉक्टर के लिए तैयारी करते हैं तथा अन्य कुछ बच्चे कॉमर्स या आर्ट्स लेते हैं जिन्हें बैंक या सिविल, वकील, पॉलिटिक्स में रुचि होती है।
वहीं विज्ञान स्ट्रीम में भी बच्चों के पास चुने हुए विषय होते हैं, आपके पास भौतिक, रसायन विज्ञान व गणित विषय या भौतिक, रसायन विज्ञान व बायोलॉजी विषय होते हैं या गणित व बायोलॉजी दोनों ही विषय होते हैं।
12वीं के बाद बी.एससी.
12वीं के बाद बी.एससी कोई भी छात्र कर सकता है। 12 के बाद आप बी.एससी. इन मैथ/फिजिक्स/केमिस्ट्री बायोलॉजी, बी.एससी. एग्रीकल्चर इन में से किसी से भी कर सकते हैं। बी.एससी. के बाद आप मास्टर डिग्री मतलब एम.एससी. कर सकते हैं या आप एम.बी.ए भी कर सकते हैं। बी.एससी. एक कॉमन कोर्स है जो विज्ञान स्ट्रीम से 12वीं पास कोई भी छात्र कर सकता है।
12th PCBM के साथ (Physics, Chemistry, Biology, Maths)
जिन विद्यार्थियों ने भौतिक, रसायन विज्ञान, बायोलॉजी व गणित विषयों के साथ कक्षा 12 पूरी की है वे यहाँ नीचे दिए हुए फ्लो-चार्ट से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि उन्हें किस क्षेत्र में केरियर बनाना चाहिए। हमने यहाँ कुछ चुनिंदा पाठ्यक्रमों के नाम बताए हैं जिन्हें अपना कर आप अपना भविष्य उज्जवल कर सकते हैं।
12th PCB के साथ (Physics, Chemistry, Biology)
जिन विद्यार्थियों ने 12वीं भौतिक, केमिस्ट्री और बायोलॉजी में किया है वे बच्चे कक्षा 12 के बाद मेडिकल जैसे डठठै व ठक्ै के एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। वैसे इसके अतिरिक्त और भी विकल्प मौजूद हैं। आप बी.फार्मा, बी.एस.सी. नर्सिंग, पैरामेडिकल, ठ।डै यानी बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन ऐंड सर्जरी आदि कोर्स कर सकते हैं। आप नीचे दिए हुए इस विषय से 12वीं के आगे के लिए कोर्सेज देख सकते हैं।
12PCM के साथ (Physics, Chemistry, Maths)
फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स से 12वीं करने वाले अभियार्थी बारहवीं के बाद इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं, इसके लिए आपको आईआईटी जेईई जैसे प्रवेश परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए। इसके अतिरिक्त आप बी.सी.ए, बी.एससी, बी.आर्च, होटल मैनेजमेंट आदि जैसे कोई कोर्स कर सकते हैं इसके उपरांत आप अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। जिन बच्चों ने 12वीं गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान से की है वो नीचे दिए हुए चार्ट में अपने अनुसार कोर्स देख सकते हैं।
B-Tech
अगर आपका सपना है कि आप इंजीनियर बने तो इंजीनियर बनने के लिए आपको B-tech या B.E. करना होगा। ये दोनों कोर्स को करने में 4 वर्ष का समय लगता है। B-tech या B.E. करने के लिए आपको 12 वीं (PCM) पास होना जरूरी है। याद रहे कि B-Tech या B.E. करने के लिए आपको JEE Main/Advance Exam पास करना जरूरी है। B-Tech या B.E. आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट कॉलेज से कर सकते हैं, लेकिन अगर आप Jee Main/Advance Exam पास करते हो और जो कॉलेज आपको मिलता है, वो आपके लिए अच्छा होगा।
NDA
अगर आप 12वीं के आप इंडियन आर्मी, इंडियन एयर फोर्स या इंडियन नेवी में नौकरी करना चाहते हैं तो आप NDA की तैयारी कर सकते हैं। एनडीए आर्मी, एयरफोर्स और नेवी में भर्ती के लिए सम्मिलित प्रवेश परीक्षा है।
BCA
Bachelor of Computer Application भी एक ऐसा कोर्स है, जिसे 12वी (PCM) पास वाला विद्यार्थी 3 साल में पूरा कर सकता है। इस कोर्स में वही लोग जाते है जिनकी रुचि Computer Progaming में होती है।
12वीं वाणिज्य के बादः
जो विद्यार्थी वाणिज्य या कॉमर्स से 12वीं कक्षा पास कर चुके है, वे बी.कॉम, बी.बी.ए, बी.बी.आई, सीए, बीएमएस आदि कोर्स कर सकते हैं। इन कोर्सेज के बाद आप अकाउंटेंट, कंपनी सेक्रेटरी, बैंक, मैनेजमेंट आदि में नौकरी प्राप्त कर सकते हो। नीचे दिए हुए चार्ट से आप अपनी अभिरुचि अनुसार कोर्स को समझ सकते हैं।
B.Com (Bachelor of Commerce)
B.Com भी एक Bachelor डिग्री है, जिसे पूरा करने में 3 साल का समय लगता है। अगर आप वित्तीय क्षेत्र या बिजनेस क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो आप B.Com कर सकते हैं, B.Com के बाद MBA भी किया जा सकता है।
C.A. (Chartered Accountant)
12th Commerce पास विधार्थी के लिए सबसे अच्छा और सबसे उत्तम कोर्स है तो वो है CA का कोर्स। इस कोर्स की सबसे बड़ी खासियत यह है कि CA करने के बाद आपको नौकरी के लिए इधर-उधर भटक ने की जरुरत नहीं होती है, क्योंकि हमारे देश भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में इसकी बहुत डिमांड होती है। CA का कोर्स 4.5 साल के लगभग पूर्ण हो जाता है। CA का कार्य फाइनेंशियल एड-वाइस देना, बिजनेस एकाउंटिंग करना, टैक्स प्लानिंग करना आदि होता है।
BBA
अगर आपका सपना बड़ा बिजनेसमेन बनने का है तो आप BBA कर सकते हैं। अगर आप MBA करना चाहते है उसके लिए BBA करना फायदेमंद रहेगा। BBA भी एक Bachelor डिग्री है जिसे पूरा करने में 3 साल का समय लगता है।
इसके अलावा भी बहुत से ऐसे कोर्स है जिन्हें 12 वीं Commerce पास विद्यार्थी कर सकता है। हमने नीचे उन सभी कोर्स की लिस्ट दी है :
· B-Com Account And Finance
· B-Com Banking And Insurance
· Cost And Work Accountant
· B-Com Financial Markets
· CS (Company Secretary)
12 वीं आर्ट्स के बादः
बहुत से लोग बोलते हैं कि आर्ट्स से 12वीं के बाद कोई स्कोप नहीं है तो ऐसा कुछ भी नहीं, सब मिथ है। आप आर्ट्स से होने के बावजूद भी अच्छा कमा सकते हो। हाँ बस आपको इसके लिए कोई अच्छा सा कोर्स करना होगा, आप वकील के लिए तैयारी कर सकते हो, सोशल वर्कर बन के काम कर सकते हो, या आप सरकारी नौकरी की भी तैयारी कर सकते हो।
BA (Bachelor of Arts)
12th Arts पास विद्यार्थियों के लिए सबसे अच्छा और सबसे उत्तम कोर्स BA है, अगर आप सरकारी नौकरी की चाह रखते हैं, और सरकारी क्षेत्र में अपनी सेवाएँ देना चाहते हैं तो BA के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियाँ भी कर सकते हैं। क्योंकि BA करने का फायदा ये होता है की आपको प्रतियोगी परीक्षा में भी लगभग वही विषय आते है जो BA में रहते है। BA की डिग्री 3 साल की होती है और आप लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षा को स्नातक (ग्रैजुएट) होने के बाद ही दे सकते हैं।
इसके अलावा भी बहुत से ऐसे कोर्स हैं जिन्हें 12th Arts पास विद्यार्थी कर सकता है, हमने नीचे उन सभी पाठ्क्रमों की सूची दी है।
· Fashion Designing
· BSW (Bachelor of Social Works)
· Graphic Designer
12वीं के बाद कुछ अन्य प्रचिलित कोर्स
12वीं के बाद कोई अच्छा सा प्रोफेशनल कोर्स, डिप्लोमा, वोकेशनल कोर्स आदि ऐसा कुछ करना चाहते हो तो चलिए आपको बताते है कुछ ऐसे कोर्सेज के बारे में जिनसे आप एक मोटी रकम तो कमा सकते ही है साथ ही साथ आप इंजॉय भी कर सकते हैं।
इवेंट मैनेजमेंट
अगर आप पार्टियों के शौकीन है तो आपके लिए इससे अच्छा कोर्स कोई दूसरा नहीं है। इस पाठ्यक्रम से आप एक अच्छी नौकरी तो पा ही जायेंगे तथा आप अपने शौक को भी पूरा कर पाएंगे। इवेंट मैनेजमेंट अंतराष्ट्रीय स्तर पर बहुत तेजी से बढ़ने वाली फील्ड है। इसमें भविष्य की बहुत संभावनाएं हैं।
एनीमेशन कोर्स
एनीमेशन इसका नाम तो आपने सुना ही होगा, यहाँ तक की आपने देखा भी होगा। आज कल जितनी भी कॉर्टून फिल्में बनती हैं उन सब में ही एनीमेशन का उपयोग होता है और तो और फिल्मों में हाई-फाई एक्शन सीन के लिए एनीमेशन का यूज बहुत तेजी से बढ़ रहा है तो इस क्षेत्र में भी भविष्य की बहुत संभावनाएं हैं।
टूरिज्म कोर्स
अगर आप घूमने-फिरने के शौकीन है तो ये पाठ्यक्रम आपके लिए ही बना है। आप इस कोर्स के बाद घूमते हुए अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं। अब तो देश भर में बहुत सारे कॉलेज इस कोर्स को करवा रहे हैं और इसकी फीस भी प्रोफेशनल कोर्सेज की तुलना में बहुत काम है।
मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म
अगर आप पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप मास कम्युनिकेशन का कोर्स कर सकते हैं। इसके द्वारा आप किसी न्यूज चौनल में नौकरी पा सकते हो, वीडियोग्राफी, एक्टिंग आदि में अपना करियर बना सकते हैं।
लैंग्वेज कोर्स
अगर आपको नयी नयी भाषाएँ सीखने में अच्छा लगता है तो आप लैंग्वेज कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं। इस दू-भाषिए कोर्स के आप ट्रेवल गाइड जैसा पार्ट टाइम जॉब कर के भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं तथा साथ ही साथ आप सरकारी नौकरी भी प्राप्त कर सकते हो या किसी अच्छी कंपनी में मोटी पगार पर नौकरी प्राप्त कर सकते हो।
एग्रीकल्चर क्षेत्र
आज कल कृषि क्षेत्र में रोजगार के बहुत उज्ज्वल भविष्य है। भारतीय कृषि आज आधुनिकता की ओर अग्रसर है तो इसके लिए बहुत सारे एग्रीकल्चर इंजीनियर, डेरी इंजीनियर आदि की आवश्यकता है। आप इनमे भी अपना कैरियर बना सकते हैं। इसके लिए बहुत सारे एग्रीकल्चर कोर्स उपलब्ध हैं।
होटल मैनेजमेंट
आज कल के युवाओं के बीच पसंदीदा कोर्स है ये। होटल मैनेजमेंट आज के समय का बहुत ही ज्यादा प्रचलित कोर्स है। इसमें आप होटल से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करते हो जैसे की आप सेफ बन सकते हो और देश-विदेश में होटल में अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हो।
संदीप आमेटा
कार्यक्रम अधिकारी