अगर आप दिसम्बर माह में पर्यटन पसंद करते हैं तो ये हैं कुछ खास जगहें, जो आपकी सर्दी की छुट्टियों का मजा दोगुना कर देंगी –
कश्मीर – धरती के स्वर्ग कश्मीर में खूबसूरत नजारों के बीच स्कीइंग, स्लेजिंग का आनंद लेने के साथ स्नोमैन बनाने का मजा भी आता है। बर्फ से ढ़की वादियों में ठिठुरते हुए सैर करने की चाहत रखने वालों के लिए ये बेस्ट जगह है।
जैसलमेर – राजस्थान अपने आप में एक अनोखा राज्य है जहाँ बहुत से बेहतरीन टूरिस्ट स्पाॅट्स हैं और अगर सर्दी की छुट्टियां बिताने के लिए जैसलमेर का रुख किया जाए तो निश्चित रूप से आपका ये फैसला सही साबित होगा। गोल्डन सिटी के नाम से प्रसिद्ध इस शहर में आपको थार रेगिस्तान की सुनहरी रेत फैली नजर आएगी। यहाँ आकर आपको ऊंट की सवारी जरूर करनी चाहिए और दूर तक फैले रेगिस्तान के मोहक नजारें आपको जरुर पसंद आएँगे।इसके साथ आप स्वादिष्ट खाना और लोक संगीत का लुत्फ भी उठा सकेंगे। इतना ही नहीं, यहाँ आपको झीलें, मंदिर, हवेलियाँ और रोमांचित करने वाले किले देखने का अवसर भी मिलेगा।
कोणार्क – सर्दी के मौसम में आप उड़ीसा के कोणार्क मंदिर की उत्कृष्टता को देखने का प्लान भी बना सकते हैं। इस सूर्य मंदिर को भगवान सूर्य का रथ माना जाता है। ये मंदिर भारत की अनूठी संरचनाओं में से एक है। इस स्थान की सैर के दौरान आपको सर्दी का अहसास भी नहीं होगा इसलिए आप सर्दी में यहाँ घूमने आ सकते हैं। इसके अलावा यहाँ आपको पुरातत्व संग्रहालय जैसे कई दर्शनीय स्थल भी मिल जाएँगे।
कुल्लू मनाली – फेमस हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में पहचाना जाने वाला कुल्लू-मनाली सर्दी पसंद करने वालों के लिए बेहद खूबसूरत जगह है। यहाँ स्नोफाॅल को देखकर आप खुशी से उछल पड़ेंगे और चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर देखकर आप रोमांचित हुए बिना नहीं रह पाएंगे। यहाँ आप स्कीइंग, हाइकिंग, पैराग्लाइडिंग और बहुत से एक्साइटिंग स्पोर्ट्स का मजा ले सकेंगे।
ऑली – उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में स्थित ये स्थान असल में एक छोटा रिसोर्ट है जो अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। अगर आप स्कीइंग का मजा लेना चाहते हैं और दिलकश नजारों के साथ-साथ बर्फ की मोटी चादर देखना चाहते हैं तो आपको यहाँ जरूर जाना चाहिए लेकिन अगर आप ट्रैकिंग का शौक रखते हैं तो आपको उत्तराखंड के केदारकान्ता ट्रैक का रुख करना चाहिए। ये टूरिस्ट स्पाॅट भी गढ़वाल क्षेत्र में ही है जो पर्यटकों को बहुत पसंद आता है।
कच्छ का रण – प्रकृति का खूबसूरत नजारा आप कच्छ के रण में देख सकते हैं। ये स्थान दुनिया के सबसे बड़े नमक के रेगिस्तानों में से एक है। सर्दी के मौसम में यहाँ घूमने आना एक अच्छा विकल्प साबित होगा।
महाबलीपुरम – यूनेस्को की वल्र्ड हेरिटेज साइट में शामिल महाबलीपुरम शहर अपने ऐतिहासिक मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ पांच रथ और शोर टेम्पल जैसे कई दर्शनीय स्थल हैं और यहाँ सर्दी के मौसम में भी आपको सर्द हवाएँ परेशान नहीं करेंगी।
वर्कला – तिरुवनंतपुरम में स्थित वर्कला एक खूबसूरत तटीय शहर है। ये शहर केरल का एकमात्र ऐसा पर्वतीय क्षेत्र है जो समुद्र के नजदीक है इसलिए समुद्र और पर्वत का आनंद लेने के इच्छुक पर्यटक देश-विदेश से यहाँ आते हैं। यहाँ का मौसम भी आपको सर्दी के मौसम में मिला-जुला अहसास करायेगा।
गोकर्णा – अगर आप सर्दी की छुट्टियाँ किसी शांत तटीय शहर में बिताना चाहते हैं तो गोकर्णा एक बेहतरीन ऑप्शन है। कर्नाटक में स्थित गोकर्णा देश के प्रसिद्ध तटीय शहरों में से एक है और यहाँ आप शांत माहौल में समुद्र के किनारे बैठ सकते हैं। यहाँ घूमने के लिए बहुत से बीच हैं जहाँ आप सर्दियों के कुछ खूबसूरत दिन बिता सकते हैं।
राजेश शर्मा