अनारकेला रायता इतना टेस्टी होता है कि आपके खाने के स्वाद को दोगुना कर देगा।
सामग्री
आधा कप अनार
दो केले बारीक कटे हुए
दो कप दही
दो छोटे चम्मच चीनी
नमक स्वादानुसार
एक छोटा चम्मच जीरा पाउडर
1/4 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
विधि
– एक बर्तन में दही, लाल मिर्च पाउडर, नमक, चीनी और जीरा पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लें।
– मिलाने के बाद इसमें अनार और केला डालें।
– अब इसे अच्छे से मिला लें और दो घंटे के लिए फ्रिज में रख दें।
– फ्रिज से निकाल कर खाने के साथ सर्व करें।
श्रीमती ज्योति राजानी
(कुकवेल कुकिंग क्लासेज)
56, श्रीराम नगर, हिरण मगरी, से.-14, उदयपुर
मो.: 98280-58200