अधिकतर भारतीय महिलाएँ अपने चेहरे को सुंदर बनाने के लिए बहुत सारे उपायों का सहारा लेती हैं, मगर वे अपने हथेलियों पर नजर डालना ही भूल जाती हैं। ये बेचारी हथेलियाँ सारा दिन बर्तन धोने में, घर को साफ करने में, कपड़े धोने में अपने सौन्दर्य को खो देती हैं।
हथेलियों को नजर अंदाज करने के कारण धीरे-धीरे वे रूखी और सख्त हो जाती हैं। सुंदरता तभी पूर्ण होती है जब आपके शरीर के सभी अंग सुंदर हो, इसलिए नजरअंदाज करने के बजाय कुछ घरेलू और आसान उपायों के द्वारा अपनी हथेलियों को कोमल और सुंदर बनाएँ-
एक कप दूध को उबालकर ठंडा करें। उसमें दो बड़े चम्मच नींबू का रस और एक छोटा चम्मच ग्लिसरीन डालकर अच्छी तरह से मिलाकर मिश्रण को बनाएँ और आधा घंटा के लिए रख दें। उसके बाद उस मिश्रण से हथेलियों को मालिश करें और दस-पंद्रह मिनट के बाद धो लें। नियमित रूप से इस मिश्रण को लगाएँ।
टमाटर प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट होता है। टमाटर, ग्लिसरीन और नींबू का रस जरूरत के अनुसार समान मात्रा में मिलाकर मिश्रण जैसा बना लें और उस मिश्रण को हथेली पर लगाकर अच्छी तरह से मालिश करें। कुछ देर के बाद पानी से धो लें। इस मिश्रण को हफ्ते में तीन बार लगाएँ।
नारियल तेल को थोड़ा-सा गर्म करके अपने हथेलियों पर लगाकर दस से पंद्रह मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद गुनगुने गर्म पानी से या माइल्ड सोप से धो लें।
रूखी हथेलियों पर शहद और सिरका का मिश्रण प्रभावकारी रूप से काम करता है। एक बर्तन में एक छोटा चम्मच शहद और दो छोटा चम्मच सिरका डालकर अच्छी तरह मिला लें। उसके बाद इस मिश्रण को अपने हथेलियों पर लगभग बीस मिनट तक लगाकर रखें। फिर पानी से धो लें।