माॅइश्चराइजर
डस्की स्किन हो तो ड्राई माॅइस्चराइजर का इस्तेमाल कम से कम करें। ड्राई माॅइस्चराइजर की मदद से आपकी त्वचा और डार्क नजर आ सकती है। हमेशा अपनी स्किन के मुताबिक अच्छे- अच्छेॉ ब्रांड के माॅइश्चराइजर का प्रयोग करें।
सनस्क्रीन
आपकी स्किन सांवली है तो कभी भी बिना सनस्क्रीन के धूप में बाहर न निकलें। साथ ही अपनी स्किन टोन के मुताबिक एस.पी. एफ. ही अपने लिए चुनें। जितना कम एस.पी.एफ. होगा, आपका चेहरा उतना ही ब्राइट और कम ऑयली दिखेगा।
फाउंडेशन
अगर आपका रंग सांवला है तो हमेशा एक स्टेप लाइट फाउंडेशन का इस्तेमाल करें। फाउंडेशन खरीदने से पहले एक बार जरुर उसका ट्रायल लें।
एक्स फोलिएट फेशियल
अपनी स्किन को लाइड एंड ब्राइट बनाने के लिए 3 हफ्ते में एक बार डीप एक्सफोलिएटिंग फेशियल जरूर करवाएँ। इससे आपकी त्वाचा पर जमी डेड स्किन की परत साफ होगी। डार्क स्किन के लिए एक्स फोलिएट फेशियल एक बेस्ट ऑप्शन है।
मुँहासे
स्किन पर मुँहासों के दाग जल्द पड़ जाते हैं, ऐसे में हमेशा अपनी डाइट और स्किन की सफाई का ध्यान रखें। अगर स्किन ड्राई है तो रात को सोने से पहले नारियल तेल से और अगर स्किन ऑयली है तो ऑलिव ऑयल के साथ चेहरे की मसाज करें।
हाइलाइटर्स
साँवली रंगत को निखारने के लिए हाइलाइटर्स भी एक बेस्ट ऑप्शन है। हाइलाइटर्स यानि बालों को हल्का ब्लीच करवाना। ऐसा करने से आपकी स्किन टोन बहुत ब्राइड और क्लीयर नजर आती है। साथ ही आपके फीचर्स भी उभरकर सामने आते हैं।
दीप्ति खण्डेलवाल