अपनी त्वचा को बेदाग और गोरा बनाने के लिए महिलाएँ खूब पैसा खर्च करती हैं। लेकिन अगर आप कुछ घरेलू उपाय आजमाएँ तो आपकी त्वचा को किसी भी महंगे प्रोडक्ट और ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी।
यदि आप भी अपने चेहरे पर कील-मुँहासों के दाग, टैनिंग और झाइयों के कारण परेशान हैं और चेहरे के खूबसूरती को दोबारा लाना चाहती हैं, तो हम आपको ऐसे सौन्दर्य उपाय बताएँगे, जिसको आजमा कर आपकी त्वचा दोबारा चमकदार और हेल्दी बन सकती है।
खूबसूरती के लिए वरदान है नींबू
नींबू प्रकृति का वरदान है, यह सौन्दर्य ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी बेहद फायदेमंद है। दरअसल नींबू में अल्फा हाइड्राॅक्सी एसिड्स होते हैं जो झुर्रियाँ नहीं पड़ने देते साथ ही स्किन की रंगत निखारते हैं। नींबू को बढ़िया ऐंटी-एजिंग एजेंट भी माना जाता है। नींबू को शहद में मिलाकर स्किन पर लगाएँ, इससे आपकी स्किन साॅफ्ट होगी और रंगत में निखार आएगा। नींबू में चीनी, नारियल तेल और आॅलिव आॅइल मिलाकर आप स्क्रब तैयार कर सकती हैं। इसका त्वचा पर इंस्टंट असर दिखता है। सर्दियों में नींबू, गुलाब जल और ग्लिसरीन का घोल आपकी त्वचा को कई तरह की समस्याओं से बचाता है। रंगत निखरने के साथ इस घोल से त्वचा रूखी नहीं होती।
नारियल पानी
त्वचा के दाग दूर करने के लिए नारियल का पानी बहुत कारगर हैं। नारियल पानी में एक चम्मच शहद मिलाकर उसे आइस ट्रे में डालकर बर्फ जमा दें। फिर रोज एक टुकड़ा निकल कर हल्के हाथों से चेहरे पर मलें। 10 मिनट बाद पानी से धो लें। नारियल के पानी में केराटिन होता है, जो त्वचा की ऊपरी परत को हटाकर नई त्वचा विकसित करता है।
नारियल तेल और कपूर
धूल-मिट्टी, प्रदूषण के कारण त्वचा पर दाने और कील-मुँहासे आ जाते हैं। नारियल तेल में एक टिकिया कपूर मिलाकर अच्छी तरह ब्लेंड करें। इसे चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं । 10 मिनट बाद पानी से धो लें। कच्चे दूध से रोज सुबह चेहरा साफ करने से दाग दूर होते हैं। यह उपाय अल्टरनेट दिन में एक महीने तक आजमाएँ।
मलाई और हल्दी
एक टीस्पून दूध की मलाई में एक चुटकी हल्दी पाउडर और 1/4 चम्मच गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर हलके हाथों से गोलाई में मलें। फिर ऐसे ही छोड़ दें। बीस मिनट बाद चेहरा हलके गुनगुने पानी या ताजे पानी से धो लें। इसे रोजाना दो महीने तक करने से रंगत साफ होगी और दाग भी दूर हो जाएँगे।